फतेह लाइव, रिपोर्टर.
पिछले दिनों मानवता को शर्मसार करने वाली घटना घटी थी. जहां परसुडीह थाना क्षेत्र के ग्वाला पट्टी स्थित एक झोपडी नुमा घर से एक नवजात शिशु का शव बरामद हुआ था. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जहां पोस्टमार्टम होने के बाद शव को अंत्योदय एक अभियान को सुपुर्द कर दिया गया, ताकि पूरे सम्मान के साथ नवजात शिशु को दफनाया जा सके.
अपनी जिम्मेदारी को लेते हुए अंत्योदय एक अभियान के प्रमुख प्रवीण सेठी ने पार्वती शमशान घाट में पूरे सम्मान के साथ नवजात शिशु के शव को दफनाया और समाज में सभी से अपील की, कि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो इस पर सबक लेने की ज़रूरत है.


