फतेह लाइव, रिपोर्टर.
मारवाड़ी सम्मेलन सत्र 2026-28 के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मुकेश मित्तल ने अपने चुनाव प्रचार में और अधिक तेजी लाते हुए मंगलवार को सुंदरनगर, हल्दीपोखर, परसुडीह, काशीडीह सहित विभिन्न शाखाओं का दौरा किया।

अपने व्यापक जनसंपर्क अभियान के दौरान मित्तल ने प्रत्येक शाखा में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर स्थानीय समाज के सदस्यों एवं सम्मेलन से जुड़े प्रतिनिधियों से मुलाकात की। उन्होंने सभी के विचार सुने तथा सम्मेलन को और अधिक सशक्त एवं सक्रिय बनाने के लिए सामूहिक रूप से कार्य करने की आवश्यकता पर जोर दिया।
बैठक के दौरान उन्होंने समाज हित में नई योजनाओं एवं संयुक्त प्रयासों पर भी चर्चा की और सभी सदस्यों से आगामी चुनाव में सहयोग एवं समर्थन की अपील की।


