पोटका थाना प्रभारी पर लगे आरोपों से मचा हड़कंप, हर कोई सन्न
देखें प्रेमी का आत्महत्या करने से पहले का – Video, सिटी एसपी की भी सुनें बात
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के ग्रामीण इलाका पोटका थाना क्षेत्र में चौकीदार ज्योतिका हेम्ब्रम की हत्या और इसके बाद आरोपी प्रेमी द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला अब गंभीर मोड़ लेता जा रहा है. इस दोहरे कांड के बाद न सिर्फ क्षेत्र में सनसनी फैल गई है, बल्कि पोटका थाना प्रभारी मनोज मुर्मू पर लगाए गए आरोपों को लेकर पुलिस महकमे में भी हलचल तेज हो गई है.
ज्योतिका हेम्ब्रम की उसके कथित प्रेमी गणेश मांझी ने चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी. हत्या के बाद गणेश मांझी ने उसी चाकू से अपनी गर्दन काटकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि इस वारदात से पहले गणेश मांझी ने एक वीडियो बनाया था, जो अब सामने आया है और उसी वीडियो के आधार पर कई गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं.
वीडियो में गणेश मांझी ने दावा किया है कि वह ज्योतिका हेम्ब्रम के साथ करीब नौ वर्षों से प्रेम संबंध में था. उसने कहा कि वह नहीं चाहता था कि ज्योतिका चौकीदार की नौकरी करे, लेकिन उसकी आपत्ति के बावजूद ज्योतिका ने ज्वाइनिंग लेटर ले लिया. इसी बात को लेकर दोनों के बीच तनाव बना हुआ था. वीडियो में गणेश मांझी ने यह भी आरोप लगाया है कि ज्योतिका हेम्ब्रम का संबंध पोटका थाना प्रभारी मनोज मुर्मू से हो गया था.

उसने दावा किया कि 14 दिसंबर को थाना प्रभारी ने उसकी प्रेमिका के साथ संबंध बनाया, जिससे वह आक्रोशित हो गया और इसी गुस्से में आकर उसने ज्योतिका की हत्या कर दी. वीडियो में गणेश मांझी ने चाकू दिखाते हुए यह भी कहा कि इसी हथियार से वह अपनी जीवन लीला समाप्त करने जा रहा है. हालांकि, उसने अपने परिवार को इस घटना के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया.
इस पूरे घटनाक्रम के बाद इलाके में आक्रोश और दहशत का माहौल है. ग्रामीणों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. वहीं, पुलिस प्रशासन पर भी सवाल उठने लगे हैं. मामले को लेकर सिटी एसपी ने कहा है कि यह अत्यंत गंभीर मामला है और सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है.
वायरल वीडियो में लगाए गए आरोपों की भी सत्यता की जांच की जाएगी. पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.


