फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के साकची थाना क्षेत्र अंतर्गत मानसरोवर होटल के समीप सोमवार शाम उस वक्त हड़कंप मच गया, जब भारी मात्रा में व्हाइटनर के भंडारण की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की. सूचना मिलते ही साकची थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मौजूदगी में एक गोदाम की तलाशी ली. तलाशी के दौरान गोदाम से बड़ी मात्रा में व्हाइटनर बरामद किया गया, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया.
प्रारंभिक जांच में यह सामने आई कि बरामद किया गया व्हाइटनर साकची क्षेत्र के ही एक किताब दुकान संचालक का है. इसके बाद पुलिस ने संबंधित व्यक्ति के खिलाफ जांच शुरु कर दी है. पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि इतनी बड़ी मात्रा में व्हाइटनर किस उद्देश्य से स्टॉक किया गया था. मामले को लेकर सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि स्थानीय नागरिकों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई थी कि साकची के एक गोदाम में नशीले पदार्थों का भंडारण किया जा रहा है.
सूचना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई की गई और मौके पर पहुंचकर जांच की गई. प्रारंभिक जांच में व्हाइटनर बरामद हुआ, जिसे जब्त कर लिया गया है. गौरतलब है कि व्हाइटनर का उपयोग सामान्यतः लेखन में हुई त्रुटियों को सुधारने के लिए किया जाता है, लेकिन नशेड़ी इसका इस्तेमाल नशे के रूप में भी करने लगे हैं।


