फतेह लाइव, रिपोर्टर.
धनबाद के सिंदरी लायंस क्लब द्वारा रविवार की शाम रोहड़ाबाँध आफिसर्स क्लब में प्रखर पत्रकार शिक्षाविद सह लायंस क्लब अध्यक्ष अनिल आशुतोष को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर भावभीनी श्रद्धा-सुमन अर्पित किये गए. वक्ताओं ने कहा कि हर कोई अनिल नहीं हो सकता. अनिल आशुतोष के जीवन में विविधता थी. वे सिंदरी कालेज में भौतिक विभाग के विभागाध्यक्ष भी थे. लायंस क्लब के अध्यक्ष, टाइम्स ऑफ इंडिया के पत्रकार भी रहे. किसी भी विषय पर बेबाक राय देने के लिए उन्हें जाना जाता था.
अनिल लीवर सिरोसिस से पीड़ित थे. उनके बच्चों ने ईलाज के दौरान दिल्ली में उनके लिए 120 यूनिट खून की व्यवस्था की थी. धनबाद विधायक राज सिन्हा ने कहा कि विज्ञान का विद्यार्थी हर बात पर कसौटी करता है. मृदुभाषी अनिल आशुतोष की भावनाओं से सभी जुड़े थे. सिंदरी विधायक सह शिक्षाविद चंद्रदेव महतो ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि हमारे छात्र आंदोलन के समय उनके साथ मुलाकात हुई थी. उन्होंने मुझे भी प्रोत्साहित किया था.
समाजसेवी बिजय झा ने कहा कि बच्चों ने दिखाया कि उनमें भी अनिल का अंश है. इस अवसर पर लायंस क्लब ने अनिल आशुतोष के स्मृति में बाजार में पेयजल बूथ, ट्रेकर स्टेंड में पैसेंजर सीट और उनके नाम पर रक्तदान शिविर तथा मेडिकल कैंप लगाने की घोषणा की. कार्यक्रम का संचालन लायंस क्लब एडमिनिस्ट्रेटर प्रशांत पाण्डेय ने किया.
इस अवसर पर स्व अनिल आशुतोष के पुत्र मृणाल, छोटी बहन आभा देवी, भगिना पीयूष, धनबाद के विधायक राज सिन्हा, सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो, बीआईटी सिंदरी निदेशक डॉ पंकज राय, सिंदरी के पूर्व विधायक की धर्मपत्नी तारा देवी, पूर्व बियाडा चेयरमैन विजय झा, हर्ल सिंदरी एच आर हेड विक्रांत कुमार, एच आर आशुतोष चंदन, ब्रमेश्वर शर्मा, सत्यभूषण सिंह, हरेंद्र सिंह, रत्न अग्रवाल, सुरेश महतो, सतीश मिश्रा, राहुल पाण्डेय, अजय उपाध्याय, अशोक कुमार, दिनेश सिंह, सोनू गिरी, प्रशांत दुबे, दिलीप रिटोलिया, सत्यदेव सिंह, घनश्याम ग्रोवर, अशोक गोयल, गिरीधारी अग्रवाल, रमेश शर्मा, शैलेश सिंह, विजय सिंह, प्रकाश बाउरी, शशि भूषण गुप्ता, डी एन सिंह, रोहित सिंह, बृजेश सिंह, मनजीत सिंह उप्पल, विकास राय, अखिलेश सिंह, हरविंदर सिंह, मनोज मिश्रा, मनोज तिवारी, अंजनी श्रीवास्तव, मृत्युंजय कुमार, राजेश चौधरी, शशि सिंह, अभिषेक वाजपेयी, माशूक अहमद, प्रभात बच्चा सहित सैंकड़ों गणमान्य नागरिक ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये.