फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना अंतर्गत बडौदा घाट नदी में 22 वर्षीय युवती प्रिया ने कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. हालांकि नदी तट के किनारे खड़े स्थानीय युवकों ने अपनी जान पर खेल कर युवती को नदी से बाहर निकाल कर पुलिस के हवाले कर दिया.
इन दिनों जमशेदपुर में आत्महत्या का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. आए दिन लोग आत्महत्या कर मौत को अपने गले लगा रहे हैं. ताजा मामला बागबेड़ा थाना अंतर्गत बागबेड़ा बडौदा घाट नदी का है. जहां 22 वर्षीय प्रिया नाम की युवती ने नदी में कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया. वहीं स्थानीय युवकों की जब नजर उस पर पड़ी, तो दो युवक नदी में कूद कर युवती को सुरक्षित नदी से बाहर निकाल लिया.
इसके बाद उन्होंने बागबेड़ा पुलिस को सूचना दी. जहां बागबेड़ा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और युवती को सुरक्षित अपने साथ थाने ले गई और जांच पड़ताल में जुट गई. युवती कौन है कहां से आई है और आत्महत्या करने के पीछे क्या कुछ कारण है. इसकी जांच पड़ताल की जा रही है. मालूम हो कि इससे पूर्व मानगो स्वर्णरेखा पुल, डोबो पुल पर युवतियों ने छलांग लगाई थी.