फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के बिष्टुपुर जी टाउन गुरुद्वारा साहब में पहाड़ी वाले बाबा दयाल सिंह जी की याद में धार्मिक समागम का आयोजन गुरुवार को किया गया. इस मौके पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह एवं चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह ने बाबा दयाल सिंह जी की जीवनी पर प्रकाश डाला. उन्होंने सीजीपीसी द्वारा समाज सुधार हेतु बनाए गए नियमों का पालन करने का भी अनुरोध किया.
इस मौके पर बिस्टुपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान प्रकाश सिंह ने प्रधान भगवान सिंह, चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह, बिल्डिंग निर्माण कमेटी के प्रमुख सुरेंद्र पाल सिंह टीटू, सीनियर मीत प्रधान चंचल सिंह, महासचिव गुरचरण सिंह बिल्ला, जगजीत सिंह गांधी, रणजीत सिंह मठारू, भाजपा नेता सतवीर सिंह सोमू, सलाहकार सुखदेव सिंह बिट्टू, सरबजीत सिंह ग्रेवाल, सुरेंद्र सिंह शिंदे, सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा की प्रधान रविंदर कौर, चेयरमैन कमलजीत कौर,महासचिव सुखवंत कौर, परमजीत कौर, समाजसेविका कमलजीत कौर गिल, बलविंदर कौर आदि को शॉल भेटकर सम्मानित किया गया.
आयोजन में बिष्टुपुर गुरुद्वारा के प्रधान प्रकाश सिंह, त्रिलोक सिंह, ट्रस्टी गोपाल सिंह, सुखदेव सिंह पनेसर, मनवीर सिंह, डॉ बलबीर सिंह, जसपाल सिंह ऊबी, हरपाल सिंह, गुरचरण सिंह, तीरथ सिंह, गुरबचन सिंह, त्रिलोचन सिंह कमलजीत सिंह आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा. मौके पर गुरु का अटूट लंगर भी वितरित किया गया.