फतेह लाइव, रिपोर्टर.

गिरिडीह केअरगाघाट में यहां की जीवन धारा ऊसरी नदी के तट पर आयोजित श्रीमद भागवत के सांतवे दिन भी प्रति दिन की भांति कथा की शुरुवात भागवत भगवान की आरती के पश्चात की गयी. आज रविवार को सातवें दिन की कथा में सुदामा चरित्र श्री कृष्ण उद्धव समवाद और श्री व्यास पूजन का वर्णन किया गया. ये सारे चरित्र छोटे छोटे बाल गोपालों द्वारा झाँकी के रूप प्रस्तुत भी किया गया. इस मनमोहन प्रसंग को सुनकर और झांकी को देखकर लोग गदगद हो गए उठे. वहीं मौके पर तमाम भक्तजन जय जय राधा रमण किशोर बोल भजन पर भक्त झूम कर नाच उठे.

कार्यक्रम के शुरूआत में महाराज श्री द्वारा आशिर्वाद स्वरूप पटा भी भक्तों को दिया गया. इस आयोजन में शामिल अतिथियो में अधिवक्ता चुनुकांत, शम्भू खेतान, उदय कुमार सिन्हा, जय कुमार झा, जितेन्द्र कुमार, रवीन्द्र सिंन्हा, रूबी बाला, लक्ष्मी पाण्डेय, जुली गुप्ता, मनोरमा शर्मा, कुशाग्र, शिवम्, लक्ष्य, अनुष्का, श्रेया, आराध्या, प्रियांशु, तितली, अजीत यादव, प्रदीप सहाय इत्यादि लोग शामिल रहे. वहीं पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजन समिति के तमाम पदाधिकारी गण और सदस्य पूरी शिद्दत के साथ लगे हुए हैं.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version