फतेह लाइव, रिपोर्टर.

रेलवे रनिंग स्टाफ के लिए जल्द ही 100 बेड का रनिंग रुम बनकर तैयार हो जाएगा. इसके लिए काम शुरु कर दिया गया है. इसके बनते ही एक साथ 194 रनिंग स्टाफ ठहर पाएंगे. यह जानकारी गुरुवार को टाटानगर एआरएम अभिषेक सिंघल ने एक प्रेस वार्ता में दी. एआरएम ने बताया कि कुल 7 करोड़ की लागत से इस रनिंग रुम को तैयार किया जा रहा है, जो पुराने परिसर से ही जुड़ा होगा. इसमें सेंट्रलाइज्ड एसी की सुविधा होगी जिससे रनिंग स्टाफ को काफी सहुलियत मिलेगी.

यह भी पढ़े : Jamshedpur : एसएसपी ने ट्रक चालकों को यातायात नियम का पालन करने के दिए निर्देश, क्विज प्रतियोगिता भी हुई

फिलहाल रनिंग रुम में एक साथ 94 स्टॉफ के ठहरने की व्यवस्था है. हालांकि यहां प्रतिदिन औसत 150 स्टाफ ठहरते हैं. पूर्व में यहां सिर्फ 22 कमरे और 83 बिस्तर थे जिसे बढ़ाकर 29 कमरे और 94 बिस्तर किया गया है. इसके अलावा रनिंग स्टाफ को किसी तरह की समस्या ना हो इसके लिए सभी कमरों में एसी लगाया गया है. पूर्व में रनिंग स्टाफ के लिए रेलवे वाटर बैंक से पानी की सप्लाई की जाती थी पर अब अगल से ट्रिटमेंट प्लांट लगाकर पानी की सप्लाई की जाती है.

 

स्टाफ के लिए जिम और मसार्जर भी उपलब्ध, 5 रुपये में मिलता है खाना
एआरएम ने बताया कि रनिंग स्टाफ की सुविधा के लिए रनिंग रुम में जिम भी बनाया गया है वहीं थकान दूर करने के लिए मसार्जर भी मौजूद है. उन्होंने बताया कि पूर्व में रनिंग स्टाफ अपने साथ खाना बनाने का सामान लेकर चलते थे. रनिंग रुम में वे खाना बनवाकर खाते थे. अब उनके बोझ को कम करने के लिए कैंटिन की सुविधा मौजूद है. जहां पांच रुपये में रनिंग स्टाफ के लिए खाना उपलब्ध रहता है. यहां वेज और नॉनवेज खाने के लिए अलग-अलग सुविधा है. रनिंग रुम में मेडिटेशन रुम भी मौजूद है. जो रनिंग स्टाफ यहां आराम करने के बाद दोबारा ड्यूटी पर जाते है उनके कपड़े और जूते अक्सर गंदे हो जाते हैं. इस समस्या से निपटने के लिए जूते धोने वाली मशीन और एक वाशिंग मशीन भी रखा गया है. हर स्टाफ को अलग के साफ लिनेन सेट उपलब्ध कराया जाता है.

महिला स्टाफ के लिए अलग के कमरा, बुकिंग के लिए ऑनलाईन सुविधा
रनिंग रुम में महिला स्टाफ के लिए अलग से कमरा मौजूद है. इस कमरे में तीन बेड है. इसके अलावा महिला स्टाफ के लिए सेनेटरी पैड, वैंडिंग मशीन और उसे डिस्पोज करने के लिए भी मशीन लगाई गई है. महिला स्टाफ के लिए अलग से बाथरुम बनाया गया है. वहीं कमरा बुकिंग के लिए ऑनलाइन सुविधा भी उपलब्ध है. जिस रनिंग स्टाफ को अपने मन मुताबिक कमरा चाहिए. वह रनिंग रुम में लगी डिस्प्ले पर देखकर अपना मन मुताबिक कमरा भी चुन सकता है.प्रेस कॉन्फ्रेंस में एआरएम अभिषेक सिंघल, एडीएमई (ऑपरेशन) पीके सिंह, केपी जयसवाल सीसीसी (ई), सीएलआई एसके गुप्ता भी मौजूद थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version