फतेह लाइव, रिपोर्टर

बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के धतकीडीह के गोडाउन इलाके से शनिवार देर रात एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. 37 वर्षीय इमाम हुसैन ने अपने ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. आजाद बस्ती निवासी इमाम हुसैन पेशे से मजदूर थे और कुछ वर्षों से अपनी ससुराल धतकीडीह में ही रह रहे थे. आत्महत्या की यह घटना क्षेत्र में सनसनी फैला गई है और मृतक के परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है. जानकारी के मुताबिक, शनिवार की रात घर के बाकी सदस्य किसी पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने बाहर गए थे. जब रात वे लोग लौटे तो उन्होंने देखा कि इमाम हुसैन का कमरा अंदर से बंद है.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : गोलपहाड़ी गुरुद्वारा सिख स्त्री सत्संग सभा की दोबारा प्रधान बनीं परमजीत कौर

खटखटाने और आवाज देने के बावजूद जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो परिजनों को शक हुआ. मजबूरी में दरवाज़ा तोड़ा गया, जिसके बाद इमाम को कमरे में पंखे से लटका पाया गया. उन्होंने एक गमछे की सहायता से फांसी लगाई थी.  घटना के तुरंत बाद परिजनों और मोहल्ले के लोगों ने मिलकर इमाम हुसैन को नीचे उतारा और उन्हें आनन-फानन में टाटा मेन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. अस्पताल परिसर में मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. स्थानीय लोगों और परिजनों के अनुसार, इमाम हुसैन एक शांत, मिलनसार और मेहनती इंसान थे.

इसे भी पढ़ें Sikh Activity : जमशेदपुर में पंजाबी यूनिवर्सिटी की स्थापना की हो पहल, लड़ाई छोड़ करें पढ़ाई की बात : नलवा

उन्होंने कभी किसी से कोई रंजिश या दुश्मनी नहीं रखी थी. वे तीन बेटियों के पिता थे और उनकी पत्नी गुड़िया परवीन के साथ सामान्य वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे थे. धतकीडीह ओपी प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंच चुकी है और मामले की छानबीन कर रही है. प्रारंभिक तौर पर आत्महत्या के पीछे कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है. पुलिस ने कमरे की तलाशी ली है और कुछ व्यक्तिगत दस्तावेज व मोबाइल फोन को जांच के लिए जब्त किया गया है. परिवार के बयानों और मृतक के स्वभाव को देखते हुए मामला रहस्यमय प्रतीत होता है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version