फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर से सटे जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के नारवा स्थित मुर्गा गुट्टू निवासी राजेश सिंह 35 वर्षी रविवार की सुबह अपने घर में काम कर रहा था. तभी मिट्टी का दीवाल उसे पर गिर गया, जिससे वह बुरी तरह दब गया जिसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए. जहां से डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया.
जहां इलाज के दौरान राजेश की मौत हो गई. राजेश का 5 साल की बेटी है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने सोमवार को शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. यह जानकारी राजेश के चाचा भूषण सिंह ने दी.