फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के सूर्य मंदिर के सामने कांटा मैदान में एक व्यक्ति की पत्थरों से कूचकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान बिजय कुमार नंद्राजोग उर्फ रिंकू (52) के रूप में हुई है. वह बागुनहातु रोड नंबर-1 का रहने वाला था और साकची फल मार्केट में काम करता था.
शुक्रवार सुबह शव मिलने से सनसनी फैल गई. कुछ लोगों ने मैदान में शव पड़ा देखा, जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. वहीं परिजनों ने भी पहुंचकर शव की शिनाख्त की.
मृतक के चचेरे भाई मनोज कुमार ने बताया कि बिजय कुमार रोजाना सुबह 9 बजे ड्यूटी के लिए साइकिल से जाता था और रात में 9 बजे के आसपास लौटता था. गुरुवार देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की लेकिन कुछ पता नहीं चला. बाद में उन लोगों ने थाना पहुंचकर पुलिस को लापता होने की जानकारी दी. इधर, शुक्रवार सुबह बिजय का शव लहूलुहान अवस्था में मिला.