- किरायेदार महिला ने छेड़छाड़ का विरोध करने पर की हत्या
फतेह लाइव, रिपोर्टर
बोकारो पुलिस ने बीएसएल के जीएम के पिता कलिका राय की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार किया है. मृतक की किरायेदार रूणा देवी ने हत्या को अंजाम दिया. जानकारी के अनुसार, कई महीनों से कलिका राय ने रूणा देवी से किराया बकाया होने के कारण उसे बार-बार छेड़ा था और बकाया राशि चुकाने का दबाव डालता था. मंगलवार को बोकारो पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 11 मई को पुलिस को सूचना मिली थी कि बोकारो स्टील सिटी थाना क्षेत्र के कोपरेटिव सोसाइटी में कलिका राय की हत्या कर दी गई थी. पुलिस मौके पर पहुंची तो राय का शव अर्धनग्न अवस्था में पड़ा हुआ था और उनका चेहरा किसी भोथरी चीज से कुचला हुआ था.
इसे भी पढ़ें : Giridih : नगर निगम क्षेत्र में पेयजल समस्या को लेकर माले नेता ने सौंपा ज्ञापन, आंदोलन की दी चेतावनी
पुलिस ने घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए, सख्त कार्रवाई की
मामले की गंभीरता को देखते हुए बोकारो एसपी ने सिटी डीएसपी आलोक रंजन के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया. जांच में फोरेंसिक टीम ने महत्वपूर्ण साक्ष्य संकलित किए और तकनीकी जानकारी के आधार पर गुप्त सूचनाएं प्राप्त कीं. इसके बाद पुलिस ने रूणा देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ की. महिला ने हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि 10 मई को कलिका राय ने उसे मछली देने के बहाने घर बुलाया था, और इस दौरान वह महिला के साथ गलत हरकत करने लगा. विरोध करने पर, रूणा ने किचन में रखे लोढ़े से उसका सिर और चेहरा मारा, जिससे उसकी मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें : Virat Kohli : भारतीय क्रिकेट का चमकता सितारा: विराट कोहली की सफलता की कहानी
आरोपी महिला ने हत्या के बाद घर का ताला बंद कर चाबी बाहर फेंकी
रूणा देवी की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त लोढ़ा, कलिका राय का घर का चाभी और खून लगा नाइटी बरामद किया. मामले में अब आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.