फतेह लाइव रिपोर्टर
चक्रधरपुर रेल मंडल के नए डीआरएम तरुण हुरिया ने आदित्यपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. डीआरएम स्टेशन के ले-आउट, सुरक्षा व्यवस्था और सुधार की संभावनाओं का जायजा लेने पहुंचे. मीडिया से बातचीत में तरुण हुरिया ने कहा कि यहां ले-आउट और सुरक्षा की स्थिति की जांच की जा रही है. जो भी सुधार आवश्यक होंगे उसे जल्द लागू किया जाएगा. निरीक्षण के दौरान कांग्रेस के प्रदेश सचिव सुरेशधारी ने डीआरएम से मुलाकात कर उन्हें नववर्ष की बधाई दी. साथ ही आदित्यपुर स्टेशन से संबंधित जन समस्याओं को उनके समक्ष रखा. डीआरएम ने कांग्रेस प्रदेश सचिव को आश्वस्त किया कि जल्द ही सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : धालभूम क्लब मैदान में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा शुरू