- देशभक्ति और साहस के प्रतीक के रूप में आद्या सिंह का अभिनंदन
- एनडीए में चयन के बाद आद्या सिंह ने लड़कियों को दी देशसेवा के लिए प्रेरणा
फतेह लाइव, रिपोर्टर
झारखंड की पहली बेटी आद्या सिंह का चयन नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) में हुआ है, जिसके बाद उनका भव्य अभिनंदन किया गया. इस मौके पर सैन्य मातृशक्ति और राष्ट्र चेतना ने आद्या सिंह का स्वागत किया. आद्या, झारखंड से एनडीए में चयनित होने वाली पहली लड़की हैं, और उनके इस प्रयास ने न केवल राज्य बल्कि पूरे देश में एक नई दिशा को जन्म दिया है. इस अवसर पर यह भी बताया गया कि एनडीए में अब तक 126 महिला कैडेट शामिल हो चुकी हैं, जिनमें आद्या का योगदान ऐतिहासिक है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई टाटा लीज नवीकरण एवं अतिक्रमण संबंधी बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
आद्या सिंह की प्रेरणा बनीं उनकी मां और मामा, जिन्होंने हमेशा दिया सफलता की दिशा
आद्या सिंह ने बताया कि उनकी मां ने हमेशा घर पर पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने को प्रेरित किया और उनके मामा ने डिफेंस एकेडमी में शामिल होने की प्रेरणा दी. उन्होंने बताया कि लड़कियों को भी देश सेवा के लिए एनडीए में जरूर जुड़ना चाहिए और इसके लिए शिक्षकों, माता-पिता के आशीर्वाद और अनुशासन के साथ आगे बढ़ना चाहिए. आद्या सिंह पहले ही बैडमिंटन की राष्ट्रीय खिलाड़ी रह चुकी हैं और कई पुरस्कार भी जीत चुकी हैं. इस कार्यक्रम में मातृशक्ति झारखंड की संयोजक मंजुला, अध्यक्ष रूबी सिंह, विनीता सिंह, भावना अंजू, राष्ट्र चेतना के सदस्य प्रकाश मेहता और अन्य प्रमुख लोग उपस्थित थे.