• लीज भूमि पर अवैध अतिक्रमण को शीघ्र हटाने के दिए गए निर्देश
  • अतिक्रमण संबंधी मामलों की कानूनी सुनवाई के लिए अंचल अधिकारी को दिए गए निर्देश

फतेह लाइव, रिपोर्टर

समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में टाटा लीज नवीकरण एवं लीज भूमि पर अतिक्रमण से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक के दौरान उपायुक्त ने टाटा लीज नवीकरण की अब तक की गई कार्रवाई की विस्तार से समीक्षा की और टाटा स्टील के प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि वे अवैध अतिक्रमण को शीघ्र हटाने के लिए समन्वित अभियान चलाएं. उन्होंने कहा कि सरकारी और टाटा लीज भूमि पर किसी भी प्रकार के अतिक्रमण को स्वीकार नहीं किया जाएगा और प्रशासन इस दिशा में कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करेगा.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : चुनाव संयोजक और सह संयोजक का सहयोग करेंगे सीजीपीसी के मनोनीत प्रतिनिधि: निशान सिंह

भू-माफिया द्वारा अतिक्रमण पर कड़ी निगरानी की जाएगी

उपायुक्त ने बैठक के दौरान अतिक्रमण से जुड़े जेपीएलई केस के मामलों पर चर्चा की और अंचल अधिकारी जमशेदपुर को सप्ताह में दो दिन न्यायालय से सुनवाई का निदेश दिया. इसके अलावा, उन्होंने लीज क्षेत्र में भू-माफिया द्वारा अतिक्रमण की संभावना को लेकर चेतावनी दी और खाली पड़ी बड़ी जमीनों को घेरकर उपयोग में लाने की योजना पर भी जोर दिया. इस बैठक में धालभूम के अनुमंडल पदाधिकारी शताब्दी मजूमदार, सीटी एसपी कुमार शिवाशीष, अपर उपायुक्त भगीरथ प्रसाद, जेएनएसी के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार, एलआरडीसी गौतम कुमार, सीओ जमशेदपुर मनोज कुमार, टाटा स्टील के प्रतिनिधि और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version