फतेह लाइव, रिपोर्टर.
सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना अंतर्गत सालडीह में हुए पंकज मांझी हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल पुलिस की बढ़ती दबिश को देखते हुए कांड के दो आरोपियों किशन गोपी उर्फ कृष्णा गोप एवं चंदन यादव ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. उसके बाद पुलिस ने दोनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की, उसके बाद हत्याकांड में प्रयुक्त किए गए हथियार लोडेड पिस्टल एवं खून लगा चाकू बरामद किया गया है.
इस मामले में जिले के पुलिस अधीक्षक मुकेश लुणायत ने बताया कि इस संबंध में आदित्यपुर थाना काड सं.372/2024, दिनाक 4 अक्टूबर 2024, धारा धारा- 103(1)/3(5) बीएन5-2023 एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था. अनुसंधान के क्रम में फरार प्राथमिकी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी. पुलिस के द्वारा लगातार छापेमारी एवं दबिश को देखते हुए आरोपी किशन गोप उर्फ कृष्णा गोप एवं चंदन यादव उर्फ चंदू यादव (दोनो सालडीह बस्ती, संजय नगर) ने 7 अक्टूबर को जिला व्यवहार न्यायालय के मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी के न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 48 घंटो के पुलिस रिमांड पर आदित्यपुर थाना लाया गया. पूछताछ के क्रम में प्राथमिकी अभियुक्तों के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर कांड में प्रयुक्त लोडेड पिस्टल एवं खून लगा चाकू को बरामद किया गया है. रिमांड अवधि पूर्ण होने के बाद दोनो आरोपियों को बुधवार को न्यायालय में उपस्थापित कराया गया है. कांड के एक अन्य प्राथमिकी अभियुक्त सागर गोप उर्फ तुड़ा फिरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.