फतेह लाइव, रिपोर्टर.

सरायकेला खरसावां जिले के आरआईटी थाना अंतर्गत रोड नंबर चार स्थित एक मकान में रहने वाले दो भाइयों का संपत्ति विवाद को लेकर हाथापाई का मामला थाना पहुंचा. अनिल शर्मा ने अपने बड़े मनीष शर्मा के खिलाफ आर आई टी थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई है.

यह भी पढ़े Jamshedpur : कदमा स्थित निर्मल महतो स्टेडियम मे स्थापित सुधीर महतो की प्रतिमा पर सभी ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की

अनिल शर्मा ने आरोप लगाया है कि उनके बड़े भाई उनके ऑफिस में आकर हाथापाई, सामान को नुकसान पहुंचने की कोशिश एवं जान से मारने की धमकी दी है. जिसकी सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है. उन्होंने आरोप लगाया कि आए दिन मेरे बड़े भाई द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता हैं.

साथ ही हाथापाई करने की साजिश रचते रहते हैं. जिसके लिए एक महीना पूर्व ही आरआईटी थाना में इसकी लिखित शिकायत भी की गई थी. उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी रेशमा शर्मा के साथ भी हाथा पाई की गई हैं.

वही उनकी मां और बड़े भाई द्वारा घर का दरवाजा भी बंद कर घर में प्रेवश करने पे पाबंदी लगा दी गई थी. फिलहाल पुलिस द्वारा घर का दरवाजा खुलवाकर परिवार के सदस्यों को घर में प्रवेश करा दिया गया है. इस संदर्भ में आर आई टी थाना प्रभारी विनय कुमार ने जानकारी दी कि मामले की जांच की जा रही है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version