फतेह लाइव, रिपोर्टर.
अंतर्राष्ट्रीय संगठन मनवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संरक्षण ने गुरु कुल आश्रम आदित्यपुर सापड़ा में शहीदी सप्ताह तथा साहेबजादो की शहादत को नतमस्तक होकर छात्रावास में पहुंचकर उन अनाथ बच्चों के बीच अपना समय बिताया, जो छात्रावास में रहकर अपनी पढ़ाई लिखाई एवं दिनचर्या निभा रहे हैं. इस दौरान उनके बीच दूध, फल, ब्रेड, बिस्कुट का वितरण किया तथा उनके द्वारा प्रस्तुत की गई प्रस्तुतियां एवं उनका शिष्टाचार जीवन को अनुभव करने का प्रयास किया.
इस बीच संस्था ने देखा कि वहां कुछ बच्चे इतने होनहार एवं दक्ष हैं की बस सिर्फ उन्हें थोड़े से सहारे की जरूरत है. एक बच्चा जो दसवीं कक्षा से पास आउट है. वह तीरंदाजी में इतना निपुण है की आवाज सुनकर, परछाई देखकर या आंख बंद कर पक्का निशान लगा सकता है. अगर इस बच्चे को अच्छा गुरु और आर्चरी की सुविधा मिल सके, तो यह भविष्य में देश एवं झारखंड का नाम ऊंचा कर सकता है.
रणजीत सिंह ने कहा कि हम अपना पूरा प्रयास करेंगे. उन्होंने हर संभव सहायता एवं मार्गदर्शन दिलाने का वादा किया ताकि यह बच्चा अपनी सफलता के उच्चतम बिंदु तक पहुंच सके. आने वाले दिनों में भी उन्होंने इस तरह के कार्यक्रम करने की बात कही. इस मौके पर संगठन की राष्ट्रीय सदस्य जसबीर कौर, वनिता, रंजीत सिंह, गुरमीत सिंह, बल्ले, संजय कुमार, विनय अग्रवाल, शामिल हुए.