फतेह लाइव, रिपोर्टर.
टाटा-कांड्रा नेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स से छठ घाट तक सड़क सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ीकरण की मांग को लेकर आदित्यपुर संजय नगर, मांझीटोला निवासी आरटीआई कार्यकर्त्ता रविंद्र घोष ने नगर निगम के उप नगर आयुक्त को पत्र लिखा है. पत्र में रविंद्र घोष ने कहा है कि आदित्यपुर वार्ड नं 13 एवं 14 के बीच सड़क जो टाटा-कांड्रा मेन रोड नेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स से भाया मंटू मैदान छठ घाट नदी किनारे तक P.C.C सड़क एवं नाली निर्माण वर्ष योजना सं० 22 / 21-22 आज तक अधूरी पड़ा हुआ है. सीवरेज एवं जलापूर्ति, गैस पाईपलाईन बिछाने के नाम पर यह सड़क निर्माण अधूरा पड़ा हुआ है.
आदित्यपुर नगर निगम द्वारा कई बार आदेश देने के बावजूद ठेकेदार कार्य पूरा नहीं कर रहा है. अंतिम आदेश पत्रांक 1772 दिनांक 10.05.2025 को दिया गया तथा आदेश में कहा गया कि सभी प्रकार के जलापूर्ति, सीवरेज इत्यादि का NOC दिनांक 17.04.2025 को दे दिया गया है. 31.10.2025 तक योजना पूरा करें. आने वाले त्यौहारों जैसे दुर्गापूजा, कालीपूजा, दीवाली तथा छठ आदि आने से पहले अगर सड़क निर्माण पूर्ण हो जाएगा तो बस्ती वासियों को इसका लाभ मिलेगा. भरी बारिश के दौरान सड़क में जलभराव और कादो कीचड़ के कारण लोगों का सड़क पर चलना बहुत मुश्किल हो गया है. उन्होंने इसे गंभीरता पूर्वक लेते हुए शीघ इस पर कार्रवाई करने तथा सड़क को पूर्ण निर्माण कराने की कृपा करें.





























































