फतेह लाइव, रिपोर्टर.

सरायकेला-खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में स्थित आकाशवाणी चौक पर बुधवार सुबह दो ऑटो चालक आपस में भिड़ गए। यह झगड़ा उस समय हुआ जब दोनों ऑटो चालक पैसेंजर लेने को लेकर वर्चस्व की लड़ाई में उलझ गए। घटना ने ऐसा विकराल रूप धारण कर लिया कि करीब आधे घंटे तक आकाशवाणी चौक का इलाका मानो रणभूमि में तब्दील हो गया।

सड़क के बीचोंबीच शुरू हुई इस मारपीट से न सिर्फ स्थानीय लोग, बल्कि वहां से गुजर रहे राहगीर भी दहशत में आ गए। बताया जा रहा है कि एक-दूसरे पर हावी होने की कोशिश में दोनों चालक इतने आक्रामक हो गए कि राहगीरों और स्थानीय दुकानदारों के समझाने के बावजूद भी नहीं माने। कई राहगीरों ने उन्हें शांति से मामला सुलझाने का आग्रह किया, पर दोनों अपनी जगह से हटने को तैयार नहीं थे।

इस बीच, ट्रैफिक पुलिस को मामले की जानकारी मिली और आधे घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए दोनों ऑटो चालकों को अलग किया। इस झगड़े में दोनों चालकों को चोटें आईं और प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद स्थिति को शांत किया जा सका, परंतु घटना ने स्थानीय लोगों में असुरक्षा का माहौल पैदा कर दिया है।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version