फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर से सटे आदित्यपुर पुलिस ने सोमवार को दो ब्राउन शुगर तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर आदित्यपुर पुलिस ने मुस्लिम बस्ती के पास रेलवे लाइन के नजदीक छापेमारी की, जिसमें दो संदिग्धों को पकड़ने में सफलता मिली। पकड़े गए आरोपियों के नाम अरशद अली और मोहम्मद इरफान हैं।

पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से 8.08 ग्राम ब्राउन शुगर, तीन मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल जब्त की। बरामद सामग्री की कुल कीमत लगभग 4 लाख 77 हजार 600 रुपये बताई जा रही है। थाना प्रभारी ने जानकारी दी कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ब्राउन शुगर के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत रविवार को सूचना मिली कि मुस्लिम बस्ती के पीछे रेलवे पटरी के पास कुछ लोग ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री कर रहे हैं।

पुलिस की मौजूदगी देखकर दोनों आरोपी केटीएम बाइक से भागने लगे। उन्हें रोककर हिरासत में लिया गया और पूछताछ के दौरान दोनों ने अपने नाम अरशद अली और मोहम्मद इरफान बताए। तलाशी में अरशद अली के पास से 5.24 ग्राम ब्राउन शुगर के 71 पुड़िया (कीमत 3,460 रुपये) और एक वन प्लस का मोबाइल फोन मिला, जबकि मोहम्मद इरफान के पास से 2.90 ग्राम ब्राउन शुगर के 39 पुड़िया (कीमत 12,230 रुपये), एक रियलमी और एक एप्पल का मोबाइल फोन बरामद हुआ। आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version