फतेह लाइव, रिपोर्टर।
सावन की हरियाली पर झूमने का मौका कौन खोना चाहता है। इसी क्रम में सहारा गार्डन सिटी कॉलोनी, आदित्यपुर की महिलाओं द्वारा स्थानीय क्रूज़ होटल में ‘हरियाली सावन’ का आयोजन किया गया। स्मिता एवं सुधा के द्वारा इस आयोजन का शुभारंभ गाजे-बाजे के साथ किया गया। कार्यक्रम में नृत्य संगीत व अन्य क्रिया-कलाप शामिल किए गए। विभिन्न स्वादिष्ट व्यंजनों की मधुरता को आपस में बांट कर सबने सावन उत्सव में खूब मजे किए। अंजू एवं ज्योति को ‘हरियाली सावन मिसेज 2024’ के ताज से सम्मानित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।