• अधिवक्ताओं की समस्याओं पर 14 अप्रैल को जमशेदपुर में होगी संगोष्ठी
  • बाबा साहेब के जन्मदिवस पर मनाया जाएगा समरसता दिवस

फतेह लाइव, रिपोर्टर

चैत्र मास की पूर्णिमा और बजरंगबली जन्मोत्सव के पावन अवसर पर अधिवक्ता अक्षय कुमार झा ने देवघर स्थित बाबा बैजनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस अवसर पर उन्होंने भारत प्रांत के अधिवक्ताओं सहित सभी के कल्याण की कामना की. पूजा उपरांत वे एक अहम बैठक में भाग लेने देवघर से लौटे, जो कि 11 अप्रैल 2025 को पुराने कोर्ट भवन में आयोजित लॉयर्स डिफेंस की बैठक थी. इस बैठक की अध्यक्षता अधिवक्ता नीरज कुमार ने की, जिसमें परमजीत कुमार श्रीवास्तव, नवीन प्रकाश, विनोद कुमार मिश्रा, अमित कुमार, रविंद्र कुमार, सिकंदर सिंह, अच्युतानंद बारिक, असित कुमार दत्ता और विद्युत नदी सहित कई अधिवक्ता उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें Giridih की शान बनी 40 फीट ऊंची वीर हनुमान जी की आदमकद प्रतिमा, बना आस्था और आकर्षण का केंद्र

देवघर में बाबा बैजनाथ की शरण में पहुंचे अधिवक्ता अक्षय झा

बैठक में निर्णय लिया गया कि 14 अप्रैल 2025 को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती को समरसता दिवस के रूप में मनाया जाएगा. इस उपलक्ष्य में साकची, जमशेदपुर में सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा. संगोष्ठी का विषय आज के परिवेश में अधिवक्ताओं की समस्या और उसका समाधान” रखा गया है. लॉयर्स डिफेंस का प्रतिनिधिमंडल इस आयोजन को सफल बनाने के लिए जुटा हुआ है. कार्यक्रम में विभिन्न जिलों से अधिवक्ताओं के शामिल होने की संभावना है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version