फतेह लाइव, रिपोर्टर
तेनुघाट में बुधवार को एक गंभीर हादसा हुआ, जब तेनुघाट अधिवक्ता संघ के सदस्य विनय कुमार सिन्हा के सिर पर पंखा गिर पड़ा. वह रोज की तरह अपने सिरस्ता में बैठकर काम कर रहे थे, तभी उपर टंगा हुआ पंखा उनके सिर पर गिरा, जिससे उनका सिर फट गया और खून बहने लगा. यह देख कर उनके बगल में बैठे अधिवक्ता वकील महतो ने तुरंत अपनी कार से उन्हें तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया.
इसे भी पढ़ें : Giridih : ईद और रामनवमी के त्योहार को लेकर खोरीमहुआ में शांति समिति की बैठक
अस्पताल में चिकित्सकों ने उनका इलाज किया और बताया कि उनके सिर पर गहरी चोट लगी थी, जिसके कारण सिर फट गया था. इलाज के बाद उन्हें एक दिन के आराम की सलाह दी गई. इस घटना के बाद अधिवक्ता अनील कुमार लाल, रमेंद्र कुमार सिन्हा (निशु), सुभाष कटरियार (राजा), बैद्यनाथ शर्मा, रतन कुमार सिन्हा, प्रशांत पाल, जीवन सागर, सत्येंद्र कुमार सिन्हा, विजय कुमार सिन्हा और अनिल कुमार लाल सहित कई लोग अस्पताल पहुंचे और उनकी कुशलता की कामना की.