फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह बार लाइब्रेरी एसोसिएशन द्वारा बार लाइब्रेरी के सभागार कक्ष में पूरे हर्षोल्लास के साथ होली मिलन समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर तमाम अधिवक्ताओं ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम के दौरान संगठन की ओर से जलपान की व्यवस्था भी की गई, जिसका अधिवक्ताओं और वहां कार्यरत कर्मियों ने पूरा लुत्फ उठाया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : डीडीसी की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक
बार एसोसिएशन ने होली के अवसर पर कार्यकर्ताओं को दी बधाई
समारोह में जिला बार संगठन गिरिडीह के अध्यक्ष प्रकाश सहाय, सचिव चुन्नू कांत, और उपाध्यक्ष मंटू सिन्हा ने सभी अधिवक्ताओं और कर्मियों को होली की शुभकामनाएं दी. अध्यक्ष प्रकाश सहाय ने इस अवसर पर सभी को पर्व की खुशियों का आनंद लेने और एकता बनाए रखने की अपील की.