फतेह लाइव, रिपोर्टर।
सीजीपीसी के पूर्व प्रधान गुरमुख सिंह मुखे के जेल से बाहर आते ही कोल्हान की सिख राजनीति नया मोड़ लेगी। इसे लेकर खलबली शुरु हो गई है। बुधवार को जब वह जेल से बाहर निकले तो इसके कयास शुरु हो गये हैं। सीजीपीसी के चुनाव से ही मुखे के कट्टर समर्थक के रूप में तारा सिंह विपक्ष के रूप में डटे रहे। आज उन्हें जेल से लेकर घर तक देखा गया। जेमको के प्रधान जगदीश सिंह जग्गा भी मुखे के घर बधाई देने पहुंचे।
इसी तरह तुईलाडूंगरी के पूर्व प्रधान जसबीर सिंह पदरी, मनिफिट के पूर्व प्रधाब दलजीत सिंह दल्ली, अमरजीत सिंह अम्बे, दीपक गिल, दलजीत सिंह बिल्ला, गुरदीप सिंह काके, निर्मल सिंह, कुलदीप सिंह, करमजीत सिंह कम्मे, नामदा बस्ती से सुखविंदर सिंह आदि कई नौजवान इस दौरान मौजूद रहे। हालाकि किताडीह में गुरुद्वारा कमेटी मौजूद नहीं रही, लेकिन उनके समर्थकों की भीड़ ने मुखे को गदगद कर दिया।