फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना अंतर्गत कालिंदी बस्ती में रविवार को धर्मांतरण की सूचना पर पहुंचे सैकड़ों भाजपा नेता-कार्यकर्ताओं ने वहां जमकर बवाल किया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने 11 लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं मौके से पुलिस ने धार्मिक साहित्य एवं धर्मांतरण से संबंधित दस्तावेज भी बरामद किए हैं.
मालूम हो कि बीती रात गोलमुरी थाना क्षेत्र में भी धर्मांतरण के मामले में स्थानीय लोगों ने हो- हंगामा किया था. वहां भी पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. जमशेदपुर में धर्मांतरण के मामले ने अचानक जोर पकड़ लिया है. अब देखना यह है कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है. बताया जा रहा है कि सभी लोग ओड़िशा, पश्चिम बंगाल एवं झारखंड के अलग-अलग हिस्सों से जमशेदपुर पहुंचे थे.