रोजाना सुबह 10 बजे से बच्चों को भेजने की अपील, नई पीढ़ी को धर्म से जोड़ना उद्देश्य
जमशेदपुर.
टेल्को मनीफिट स्थित सोखी कॉलोनी में अकाली दल धर्म प्रचार कमेटी के दफ्तर में शुक्रवार से गुरमुखी की क्लास शुरु की गई है. पहले दिन बड़े ही उत्साह के साथ 12 सिख बच्चों ने क्लास में हिस्सा लिया. टुईलाडुंगरी स्थित कलगीधर मिडिल स्कूल की पूर्व शिक्षिका बीबी चरणजीत कौर ने बच्चों के बीच गुरमुखी का ज्ञान साझा किया. बच्चों में इस दौरान गुरमुखी सिखने का जूनून दिखाई दिया. यह क्लास रोजाना सुबह 10 बजे से लगेगी. अकाली दल के रविंद्रपाल सिंह, रविन्द्र सिंह खालसा ने संयुक्त रूप से बताया कि सिख धर्म की युवा पीढ़ी को अपनी मां बोली से लगाव लगाने के उद्देश्य से यह कक्षाएं शुरु की गई है. उन्होंने अभिभावकों से बच्चों को स्कूली पढ़ाई के साथ गुरमुखी भाषा की ललक जगाने के लिए क्लास में भेजने की अपील की है. उन्होंने कहा कि तभी आने वाली पीढ़ी अपने धर्म के बारे जागरूक होगी.