नौकरी की तलाश कर रहे पत्रकारों को अमर उजाला और दैनिक जागरण मौका दे रहा है. अमर उजाला को हिंदी कंटेंट राइटर्स की आवश्यकता है. उसका कार्य लोकेशन नोएडा सेक्टर 59 ऑफिस में रहेगा. आवेदक के पास एक वर्ष का अनुभव होना जरूरी है. हिंदी स्पष्ट होनी चाहिए. [email protected] पर सीधे आवेदन कर सकते हैं.


वहीं दैनिक जागरण को रिपोर्टर्स और सब एडिटर्स की जरूरत है. इसके लिए आवेदक को प्रिंट पत्रकारिता में 4 से 7 वर्ष का अनुभव और हिंदी भाषा पर मजबूत पकड़ होना जरूरी है. कामकाज की लोकेशन नोएडा, कानपुर, धनबाद और देहरादून में से कोई एक जगह रहेगी. लोग [email protected] पर लैटेस्ट रिज्यूम भेजकर अप्लाई कर सकते हैं.