फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर जिला व्यवहार न्यायालय परिसर के बार भवन में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर का आदमकद चित्र अधिवक्ताओं की उपस्थिति में अनावरण किया गया. इस कार्यक्रम में प्रस्ताव पारित कर यह मांग की गई कि देश के सभी न्यायालय परिसरों में संविधान सभा के प्रमुख सदस्यों जैसे डॉ. राजेंद्र प्रसाद, डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा, बाबा साहब अंबेडकर और राज्य विशेष से जुड़े अन्य सदस्यों की भव्य आदमकद प्रतिमा लगाई जाए. इससे वर्तमान और आने वाली पीढ़ी को भारतीय स्वतंत्रता संग्राम और संविधान निर्माण में इन नेताओं के योगदान को समझने का अवसर मिलेगा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : झारखंड क्षत्रिय संघ की टेल्को इकाई के अध्यक्ष बने संजय सिंह हितैषी
संविधान निर्माताओं की स्मृति को सजीव रखने की पहल
समाजवादी विचारक अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड और देश के आदिवासी समाज के अधिकारों की सुरक्षा में जयपाल सिंह मुंडा की भूमिका ऐतिहासिक रही है. उन्होंने मांग की कि झारखंड के विभिन्न जिला और अनुमंडल न्यायालयों में जयपाल सिंह मुंडा की प्रतिमा लगाई जाए. अधिवक्ताओं ने बाबा साहब अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उन्होंने भारत में दलित, आदिवासी, महिला वर्ग और हाशिए के लोगों को न्याय, समानता और आत्म-सम्मान दिलाने में ऐतिहासिक योगदान दिया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : हलुदबनी में युवक को पोल से बांधकर की गई पिटाई, केस वापस लेने का बना रहे थे दबाव
जयपाल सिंह मुंडा की प्रतिमा लगाने की रखी गई मांग
कार्यक्रम के दौरान बार एसोसिएशन कार्यालय में 53 वर्षों से सेवा दे रहे सुशांत नामता उर्फ भोंदू को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। उन्हें माला और अंगवस्त्र भेंट कर अधिवक्ताओं ने उनके लंबे योगदान के लिए आभार जताया. इस अवसर पर झारखंड राज्य बार काउंसिल के उपाध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ल, बार एसोसिएशन अध्यक्ष रथीन्द्र नाथ दास, पूर्व अध्यक्ष मनोरंजन दास, तापस मित्रा, अभियोजन पदाधिकारी गणमान्य अधिवक्ताओं समेत बड़ी संख्या में वकील उपस्थित थे.