JAMSHEDPUR. अमृत भारत स्टेशन योजना (Amrit Bharat Station Scheme pm) से देश के 554 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प होने जा रहा है.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 फरवरी 2024 को देश भर के 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से रखेंगे. इसमें 1500 रोड ओवरब्रिज व अंडरपास का शिलान्यास और उ‌द्घाटन भी शामिल है.

कार्यक्रम के आयोजन के लिए देश के विभिन्न स्टेशनों पर व्यापक स्तर पर तैयारियों की गयी हैं. प्रधानमंत्री रेलवे के आधारभूत ढ़ांचे को बढ़ाने और उसकी सुरक्षा परिजनों का शिलान्यास एवं उद्घाटन कार्यक्रम में ऑनलाइन जुड़ेंगे. उनके साथ रेलमंत्री अश्विन वैष्णव समेत दूसरे मंत्री व अधिकारी मौजूद रहेंगे.

टाटानगर स्टेशन पर कार्यक्रम की अंतिम तैयारियां चल रही है. यहां पांच हजार से अधिक लोगों के लिए पंडाल बनाया गया है. ऑनस्क्रीन होने वाले इस आयोजन में झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और रेलवे जीएम अनिल कुमार मिश्रा, डीआरएम अरुण जातोह राठौड़, सांसद विद्युत वरण महतो आदि शामिल होंगे.

कार्यक्रम में बाद रेलवे जीएम अनिल कुमार मिश्रा स्टेशन व लॉबी का निरीक्षण करेंगे और वापसी में टाटा से शालीमार तक विंडो निरीक्षण करते हुए जायेंगे. उनके साथ दक्षिण पूर्व रेलवे के प्रमुख अधिकारियों की पूरी टीम रहेगी.

 

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version