• अमेरिका से 119 भारतीयों को लेकर सैन्य विमान अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरा

फतेह लाइव, रिपोर्टर

अमेरिका से 119 भारतीयों को लेकर शनिवार देर रात अमेरिकी सैन्य विमान सी-17 ग्लोबमास्टर अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरा. यह विमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वदेश लौटने के ठीक बाद उतरा. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन द्वारा अवैध अप्रवासियों के खिलाफ की गई कार्रवाई के तहत यह दूसरा जत्था था. पहले जत्थे में 5 फरवरी को 157 निर्वासितों को भेजा गया था और तीसरे जत्थे के रविवार को भारत पहुंचने की संभावना जताई जा रही है. सूत्रों के अनुसार, निर्वासितों में पंजाब से 65, हरियाणा से 33, गुजरात से आठ, उत्तर प्रदेश, गोवा, महाराष्ट्र और राजस्थान से दो-दो तथा हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर से एक-एक व्यक्ति शामिल हैं. अधिकांश निर्वासित लोग 18 से 30 वर्ष की आयु के हैं.

इसे भी पढ़ें : New Delhi Railway Station Stampede : हादसे में मरे प्रत्येक परिवार को 10-10 लाख देने की घोषणा, पुलिस ने शुरू की जांच

इससे पहले, 5 फरवरी को अमेरिका से पहले जत्थे के निर्वासितों को भेजा गया था, जिसमें हरियाणा (33), गुजरात (33), पंजाब (30), महाराष्ट्र (3), उत्तर प्रदेश (3) और चंडीगढ़ (2) से लोग शामिल थे. इन निर्वासितों को सैन्य विमान से वापस भेजा गया था, जो टेक्सास के सैन एंटोनियो से उड़ान भरकर भारत पहुंचा था. यात्रा के दौरान इन निर्वासितों को बेड़ियों में जकड़ा गया था, लेकिन भारत पहुंचने पर उन्हें स्वतंत्रता मिल गई. इस कदम ने भारतीय राजनीति में हलचल मचा दी थी और तत्कालीन बजट सत्र के दौरान संसद के दोनों सदनों में हंगामा हुआ था.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version