फतेह लाइव, रिपोर्टर

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात हुई भगदड़ की घटना में 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. इस हादसे के बाद रेलवे ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया है. वहीं, गंभीर रूप से घायल लोगों को 2.5 लाख और मामूली रूप से घायल लोगों को 1-1 लाख रुपये का मुआवजा मिलेगा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस हादसे पर शोक व्यक्त किया है. दिल्ली पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि अफरा-तफरी का कारण क्या था.

इसे भी पढ़ें : Potka : वीर शहीद दूसा-जुगल की जयंती पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर, युवाओं और महिलाओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

रेलवे अधिकारियों ने हादसे का कारण बताया, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की

रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब कुछ यात्री फुटओवर ब्रिज से उतरते हुए फिसल गए और गिरने के कारण अन्य लोग भी प्रभावित हुए. अधिकारी ने यह भी बताया कि प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफॉर्म पर खड़ी थी और स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस जैसी देरी से चलने वाली ट्रेनें भी प्लेटफॉर्म पर मौजूद थीं. भगदड़ उस समय मची जब यात्री प्रयागराज ट्रेन में चढ़ने के लिए दौड़े, जो महाकुंभ जाने के लिए प्लेटफॉर्म पर खड़ी थी. यह भगदड़ प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 15 पर हुई.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : झारखंड में पहली बार स्काई ड्राइविंग फेस्टिवल 2025 का हुआ शानदार आगाज, पर्यटन मंत्री ने किया उद्घाटन, देखें Video

रेलवे और पुलिस अधिकारियों ने जांच के लिए किया सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण

दिल्ली पुलिस ने इस घटना की जांच के लिए तुरंत कदम उठाए हैं और सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण कर रही है ताकि यह पता चल सके कि भगदड़ के मुख्य कारण क्या थे. पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमारी टीम मृतकों के परिवारों से संपर्क कर रही है और घटनास्थल के दौरान की गई घोषणाओं का डेटा भी एकत्रित किया जा रहा है. पुलिस का मुख्य उद्देश्य यह पता लगाना है कि क्या भगदड़ की स्थिति अनियंत्रित यात्रियों की वजह से हुई थी या किसी अन्य कारण से. पुलिस पूरी स्थिति की गहराई से जांच कर रही है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version