• सोनारी एयरपोर्ट पर 16 से 23 फरवरी तक चलेगा स्काई डाइविंग फेस्टिवल
  • आगामी समय में नए पर्यटन स्थल भी खोले जाएंगे, मंत्री की घोषणा

फतेह लाइव, रिपोर्टर

झारखंड पर्यटन विभाग के तत्वावधान में जमशेदपुर में स्काई ड्राइविंग फेस्टिवल 2025 का शुभारंभ हुआ. कला, संस्कृति, पर्यटन, खेलकूद और युवा मामले विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार ने फ्लैगऑफ कर इस साहसिक खेल महोत्सव का उद्घाटन किया. यह आयोजन सोनारी एयरपोर्ट पर 16 से 23 फरवरी 2025 तक आयोजित किया जाएगा. इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि झारखंड सरकार साहसिक खेलों और पर्यटन के नए क्षेत्रों में काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने राज्य की प्राकृतिक सुंदरता, जैव विविधता और ऐतिहासिक-सांस्कृतिक विरासत की सराहना करते हुए कहा कि यह राज्य न केवल खनिज संपदा में समृद्ध है, बल्कि यहां साहसिक खेलों और पर्यटन के भी अपार अवसर हैं. मंत्री ने यह भी बताया कि राज्य सरकार डीजीसीए के दिशा-निर्देश और सुरक्षा मानकों के अनुसार स्काई डाइविंग का आयोजन कर रही है और आने वाले दिनों में और भी साहसिक खेलों को बढ़ावा दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : रघुवर ने अजीत गंभीर को नए शोरूम की दी बधाई और दिया आमंत्रण

झारखंड में साहसिक खेलों के विकास के लिए सरकार द्वारा नई पहल

मंत्री ने आगे बताया कि राज्य सरकार नए पर्यटन स्थलों की पहचान करने और धार्मिक, प्राकृतिक पर्यटन के साथ-साथ साहसिक खेलों को बढ़ावा देने का काम कर रही है. इस संदर्भ में, किरीबुरू में खनन पर्यटन, स्काई डाइविंग, मोटर और पाराग्लाइडिंग, रॉक क्लाइंबिंग जैसे खेलों को प्रोत्साहित किया जाएगा. पर्यटन के विकास से राज्य में युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे और राज्य को एक नई पहचान मिलेगी. इसके अलावा, पर्यटन नीति से राज्य को नए निवेश और राजस्व में भी वृद्धि होगी. पर्यटन सचिव मनोज कुमार ने भी इस आयोजन की जानकारी देते हुए कहा कि 16 से 23 फरवरी तक सोनारी एयरपोर्ट पर स्काई डाइविंग फेस्टिवल शुरू किया गया है. उन्होंने बताया कि प्रतिभागी ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से इस आयोजन में शामिल हो सकते हैं और यह कार्यक्रम पूरी तरह से डीजीसीए के दिशा-निर्देशों और सुरक्षा मानकों के अनुसार आयोजित किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें : Big Breaking : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से हड़कंप, 30 की मौत, कई घायल

पर्यटन मंत्री ने झारखंड के पर्यटन विकास को लेकर की बड़ी घोषणा

जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल ने इस आयोजन के बारे में बात करते हुए कहा कि जमशेदपुर में स्काई डाइविंग फेस्टिवल का आयोजन जिले के लिए गर्व की बात है. उन्होंने बताया कि इस आयोजन को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखा जा रहा है और यह न केवल राज्य के पर्यटन को बढ़ावा देगा, बल्कि इसके माध्यम से स्थानीय लोगों को नए रोजगार के अवसर भी मिलेंगे. इस आयोजन के शुभारंभ के अवसर पर पर्यटन मंत्री, पर्यटन सचिव मनोज कुमार, पर्यटन निदेशक अंजली यादव, उपायुक्त अनन्य मित्तल, वरीय पुलिस अधीक्षक कौशल किशोर, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनिकेत सचान, अनुमंडल पदाधिकारी शताब्दी मजूमदार, सिटी एसपी कुमार शिवशीष और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version