फतेह लाइव, रिपोर्टर.
श्री राम मंदिर के पंचम स्थापना दिवस प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से किया जा रहा है. इसकी तैयारी के लिए आज भाजपा साकची मंडल के अध्यक्ष युवराज सिंह द्वारा नगर भ्रमण किया गया जिसमें झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास शामिल हुए और राम मंदिर स्थापना दिवस के निमित्त दिनांक 21 फरवरी को शाम 3:00 बजे होने वाले शोभायात्रा एवं नगर भ्रमण में ज्यादा से ज्यादा लोग शामिल हो. इसके लिए घर-घर पहुंच कर निमंत्रण देने एवं दिनांक 22 फरवरी से 2025 दिन (शनिवार) से शुभारंभ होने वाले यह महोत्सव 28 फरवरी 2025 ( शुक्रवार ) को संपन्न होगा इसमें ज्यादा से ज्यादा लोग भाग लेकर प्रखर कथा वाचन आचार्य श्री राजेंद् महाराज जी का परमानंद को प्राप्त कर सके.
1 मार्च 2025 शनिवार भंडारा महाप्रसाद दोपहर 12:00 स्थान शंख मैदान सूर्य मंदिर में संपन्न होगा जिसके लिए रघुवर दास ने शहर के लोगों को इस बैठक के माध्यम से निमंत्रण दिया. आप सब समय पर पहुंच कर पुण्य की भागी बने. इस दौरान न्यू काली माटी रोड में नए खुले गंभीर कार एक्सेसरीज के शोरूम में पहुंचे और शोरूम के मालिक अजीत सिंह गंभीर को नए शोरूम की बधाई दी और राम कथा में शामिल होने का निमंत्रण दिया.