जमशेदपुर।

शहरी क्षेत्र सहित पूर्वी सिंहभूम जिला भर में चरमराई बिजली व्यवस्था के खिलाफ बुधवार को आजसू पार्टी द्वारा बिष्टुपुर स्थित विद्युत विभाग महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया. साथ ही 15 दिनों के भीतर बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग उठाई. इस दौरान जिला आजसू के तमाम पदाधिकारियों के साथ पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस मौजूद रहे. उन्होंने चरमराई बिजली वयवस्था के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की.

पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने कहा की वर्तमान समय में भीषण गर्मी है और बिजली लोगों को नहीं मिल रही है. 24 घंटो में केवल पांच से छह घंटे ही बिजली की आपूर्ति की जाती है. तमाम उपभोक्ता बिजली का बिल समय पर चुकाते हैं, जबकि 24 घंटे बिजली उन्हें मिलनी चाहिए. इस मांग को लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया. साथ ही 15 दिनों के भीतर बिजली वयवस्था को दुरुस्त करने मांग की गई है.

वहीं, इस मामले को लेकर महाप्रबंधक श्रवण कुमार ने कहा की 1 जून से लेकर 11 जून तक लगातार मेंटेनन्स का कार्य चल रहा है, जिस कारण शटडाउन लिया जा रहा है. साथ ही बिजली के खपत के अनुपात पर विभाग को बिजली नहीं मिल रही है. जल्द ही तमाम समस्याओं को दूर कर बिजली वितरण की व्यवस्था को दुरुस्त कर दिया जायेगा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version