फतेह लाइव, रिपोर्टर.


जमशेदपुर के बर्मामाइंस केरला पब्लिक स्कूल में अचानक 10% फिस वृद्धि को लेकर बच्चों के अभिभावकों में नाराजगी देखने को मिली. बुधवार की सुबह-सुबह कुछ अभिभावक गेट के सामने फिस को लेकर हंगामा करने पर आतुर हो गए. वहीं, कुछ अभिभावकों का कहना है कि हर साल यहां 10% फिस बढ़ा दिया जा रहा है. अभिभावकों को इसकी भरपाई करना मुश्किल हो रहा है. पहले एक महीना का फिस लिया जाता था. अभी तीन महीना का फीस एक साथ लिया जा रहा है. वही अभिभावकों ने बताया कि यहां का शिक्षा स्तर ऐसा गिर गया है कि हर एक सेक्नश में सिर्फ 5 या 10 बच्चे पास हो पा रहे हैं. शिक्षा के नाम पर सिर्फ और सिर्फ लूट मची हुई है.