राज्य सरकार द्वारा संचालित झारखण्ड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत हरा राशन कार्डधारियों को मिलेगा नि:शुल्क चावल पैकेट

फतेह लाइव, रिपोर्टर।

जिला दण्डाधिकारी -सह- उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देशानुसार जिला में 18 अक्टूबर को हरा कार्ड चावल वितरण उत्सव दिवस मनाया जायेगा। इस अवसर पर राज्य सरकार द्वारा संचालित झारखण्ड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत हरा राशन कार्डधारियों को माह मार्च, 2023 के लिए चावल का वितरण किया जाएगा।

सभी जन वितरण प्रणाली दुकानों में माह मार्च, 2023 के लिए पात्रता रखने वाले सभी हरा राशनकार्डधारियों को चावल का पैकेट उपलब्ध कराया जाएगा। इस हेतु जिले के आपूर्ति पदाधिकारी / पणन पदाधिकारी एवं सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को आवश्यक निर्देश दिये गए हैं। जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त द्वारा सभी हरा राशनकार्डधारियों से अपील किया गया है कि वे दिनांक 18 अक्टूबर को अपने संबंधित जन वितरण प्रणाली दुकान में जाकर माह मार्च, 2023 का चावल का पैकेट निःशुल्क प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version