• सैकड़ों लोगों ने विशेषज्ञ डॉक्टरों से कराई स्वास्थ्य जांच, जागरूकता बढ़ाने पर जोर
  • स्थानीय लोगों ने जताया आभार, भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की उम्मीद

फतेह लाइव, रिपोर्टर

गिरिडीह के बुलाकी रोड स्थित सकीना होटल में एशियन अस्पताल, दवा घर और सिटी जांच घर के संयुक्त तत्वावधान में एक विशाल नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया और स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया. शिविर में उपस्थित विशेषज्ञ डॉक्टरों ने मरीजों की विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं की जांच की और जरूरी परामर्श दिए. गुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉ. आफताब अंसारी, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. नौशाद, पेट रोग विशेषज्ञ डॉ. वर्षा विश्वकर्मा, सामान्य चिकित्सक डॉ. एन. के. यादव, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. विमल मंडल और चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. आशीष मोहन सिन्हा ने अपनी सेवाएं देकर लोगों को लाभान्वित किया.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बिरसानगर के हनुमान मंदिर में चोरी, सीसीटीवी में कैद हुआ चोर

विशेषज्ञ डॉक्टरों की मौजूदगी में हुआ सटीक इलाज और जागरूकता का संदेश

स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाने में एशियन अस्पताल के मार्केटिंग हेड मोहम्मद ताज उद्दीन, दवा घर के संचालक मोहम्मद दानिश, निवर्तमान वार्ड पार्षद बुलंद अख्तर रूमी, अनवारुल हसन उर्फ अन्नी और गोल्डी नाजरी की अहम भूमिका रही. आयोजन का उद्देश्य था आमजन तक उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सुविधा मुफ्त में उपलब्ध कराना और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को बढ़ाना. स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए आयोजकों के प्रति आभार प्रकट किया. कार्यक्रम में शामिल सभी टीमों ने सेवा भाव के साथ कार्य कर इसे एक सराहनीय जनहित कार्यक्रम में तब्दील कर दिया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version