जमशेदपुर.

नवीन कला केंद्र की ओर से 2 लाख इनाम वाली डांस, ड्राइंग और सिंगिंग प्रतियोगिता ”काबूम धूम मचाले” के लिए 30 जुलाई (रविवार), को बिस्टुपुर के मिलानी हॉल में पूर्वान्ह 10 बजे से ऑडिशन होगा. इस संबंध में केंद्र की निदेशक मोनिका घोष ने बताया कि रविवार को ड्राइंग (चित्रांकन) को छोड़कर दोनों प्रतियोगिता की ऑडिशन होगी. ड्राइंग का ऑडिशन आगामी 6 अगस्त को होगा.

मोनिका घोष ने बताया कि प्रतियोगिता का सेमीफाइनल सितंबर तथा फाइनल नवंबर में जमशेदपुर में होगा, जिसमें मुंबई से सेलिब्रिटी सलमान यूसुफ खान बतौर मुख्य जज शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता की इनाम राशि दो लाख रुपये है. जिसे अलग- अलग प्रतिभागियों को दिया जायेगा. उक्त ऑडिशन के लिए तीन आयु वर्ग तय है, जिसमे 4 से 10, 11 से 17 तथा 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के प्रतिभागी शामिल होंगे.

प्रतियोगिता की विशेषता यह है कि इसमें लोक नृत्य व सोहराय पेंटिंग को भी स्थान मिलेगा. ऑडिशन में भाग लेने को इच्छुक प्रतिभागी मोबाइल नंबर 9142586872 और 8877113623 पर सम्पर्क कर सकते हैं

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version