जिला प्रशासन ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया, चिकित्सा शुरू, घटना की जांच शुरू

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

देवघर श्रावणी मेला में शामिल होने देवघर आ रहे कांवरियों की एक बस मंगलवार सुबह मोहनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुनिया जंगल के पास नावाकुरा गांव के समीप हादसे का शिकार हो गई. बताया जा रहा है कि एक अनियंत्रित बस के पलटने से कई कांवरियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दर्जनों अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक 5 कांवड़ियों की मौत हुई है.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी. हादसे की सूचना मिलते ही मोहनपुर थाना की पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया. गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए मोहनपुर स्वास्थ्य केंद्र और देवघर सदर अस्पताल भेजा गया है.

पुलिस ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त की प्रक्रिया जारी है. घायलों में कुछ की स्थिति नाजुक बनी हुई है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बस में क्षमता से अधिक सवारी थी और ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया, जिससे यह हादसा हुआ. हादसे में बस चालक की भी मौत हुई है. उसकी पहचान मोहनपुर निवासी सुभाष तुरी के रूप में हुई है. दोनों गाड़ियों में टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चीख पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने घायलों को गाड़ी से बाहर निकालने में मदद की. हादसा इतना जबरदस्त था कि बस का एक हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version