फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने मंगलवार को 1 करोड़ 21 लाख 57 हजार रुपए की लागत से निर्मित होने वाली 13 योजनाओं का सामूहिक शिलान्यास किया। यह शिलान्यास निर्मल नगर ‘ए’, सोनारी में किया गया। जिन योजनाओं का आज शिलान्यास हुआ, उक्त योजनाएं नगर विकास विभाग की हैं।
यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार, जिन 13 योजनाओं का शिलान्यास किया गया, उनमें कदमा गोपाल पथ डीवीसी बिजली सब स्टेशन के समीप सड़क एवं नाली का निर्माण होना है। इसकी लागत 1178056 रुपये है। इसी प्रकार कदमा उलियान टैंक रोड के बगल में गोकुल रेसिडेंसी के पास गली में पेवर्स ब्लॉक अधिष्ठापन सहित नाली निर्माण का कार्य होना है जिसकी लागत 1410959 रुपये है।
जारी विज्ञप्ति के अनुसार, कदमा अम्बेडकर पार्क के पास हनुमान मंदिर से लेकर पार्वती पथ में अंजू दा के घर तक सडक एवं नाली निर्माण (लागत 2003378 रुपये), शास्त्रीनगर ब्लॉक नं0-04 में कमला (बाबू) के घर से होते हुए मरीन ड्राइव मेन नाली तक एवं राबर्ट (अशोक सिंह) के घर के पीछे से मेन नाली तक नाली निर्माण का कार्य (लागत 587924 रुपये), सोनारी खूंटाडीह हवाई अड्डा के पास घर नं0- 105ए से 107 के सामने पेवर्स ब्लॉक अधिष्ठापन का कार्य (लागत 591495 रुपये), सोनारी, दोमुहानी टुसू मेला मैदान में आर0सी0सी0 छत के साथ स्टेज निर्माण का कार्य (लागत 2492800 रुपये), कदमा अनिलसूर पथ नालंदा पथ में नाली निर्माण का कार्य (लागत 566263 रुपये), सोनारी निर्मल नगर नरेडी फैक्ट्री के सामने बड़ा नाला से काली मंदिर तक नाली का ढक्कन लगाना एवं प्रशांत पोद्दार के घर से मेथर धिवर के घर तक सड़क निर्माण का कार्य (लागत 571775 रुपये), रामजनम नगर के पीछे की तरफ भोला के घर से बिनोद के घर तक नाली के उपर स्लैब निर्माण कार्य (लागत 547954 रुपये), कदमा रामजनमनगर में शिव मंदिर केशव माधव पथ से जयराम के घर तक पेवर्स ब्लॉक का अधिष्ठापन कार्य (लागत 552891 रुपये), सोनारी परदेशी पाड़ा अखाड़ा के पीछे अमित के घर के पास पेवर्स ब्लॉक अधिष्ठापन कार्य (लागत 504594 रुपये), सोनारी क्रिश्चन बस्ती में घर नं0-1464 से लेकर 1469 एवं 148ब तक पेवर्स ब्लॉक अधिष्ठापन (लागत 588115 रुपये) और सोनारी बच्चा सिंह बस्ती मेरिन ड्राइव रोड से राजेन्द्र पाण्डेय के सामने से होते हुए टिंकू पासवान के घर तक पेवर्स ब्लॉक सड़क निर्माण कार्य (लागत 561021 रुपये) होना है।
इस मौके पर आशुतोष राय, जनसुविधा प्रतिनिधि मुकुल मिश्रा, धर्मेंद्र प्रसाद, सांसद प्रतिनिधि चितरंजन वर्मा, जमशेदपुर अक्षेस के सहायक अभियंता संजय सिंह, सचिन झा, देवेश कुमार, राशिद, प्रकाश भगत, राकेश सिंह, अतुल सिंह, प्रशांत पोद्दार, रवि ठाकुर, चुन्नू भूमिज, बाबू सिंह, सुरंजन राय, अमृता मिश्रा, विनोद सिंह, रंजीत प्रसाद, उत्तम कुमार, राघवेंद्र प्रताप सिंह, बलराम धीवर, उषा यादव, अजय सिंह आदि मौजूद रहे।