Author: फतेह लाइव • एडिटर
जमशेदपुर। टेल्को प्रखण्ड कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन प्रखण्ड अध्यक्ष राजेश कुमार के अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे शामिल हुए. जहां पीएम मोदी की तानाशाही सरकार से दुःखी हो कर लक्ष्मीनगर टेल्को भाजपा के कद्दावर नेता महेंद्र सिंह ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस का दामन थामा. जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे ने उन्हें अंगवस्त्र प्रदान कर एवं पार्टी का झंडा सौंप कर उन्हें सम्मानित किया एवं उन्हें शुभकामनाएं दीं. साथ ही संगठन में मजबूती आने की बात कही. जिलाध्यक्ष ने महेन्द्र सिंह…
जमशेदपुर। बिष्टुपुर जी टाउन गुरुद्वारा साहब में सोमवार को पहाड़ी वाले बाबा दयाल सिंह जी कि सलाना याद में भव्य धार्मिक समागम का आयोजन किया गया. इस मौके पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह एवं चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में बाबा दयाल सिंह जी की जीवनी पर प्रकाश डाला तथा सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा समाज सुधार हेतु बनाए गए नियमों का पालन करने का अनुरोध किया. इस विशेष मौके पर बिष्टुपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान प्रकाश सिंह एवं महासचिव त्रिलोक सिंह ने प्रधान भगवान सिंह, चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह, बिल्डिंग निर्माण कमेटी…
जमशेदपुर। शहर की अग्रणी सामाजिक संस्था ” नमन शहीदों के सपनों को” के तत्वाधान में सरदार उधम सिंह के शहादत दिवस पर लौहनगरी के लोग श्रद्धांजलि देने उमड़े. मुख्य अतिथि सीजीपीसी अध्यक्ष सरदार भगवान सिंह, संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले के साथ शहर के अनेक गण्यमान्य लोगों, महिलाओं एवं युवाओं की गरिमामय उपस्थिति में सरदार उधम सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित किए. संस्थापक काले ने कहा कि 21 वर्षों बाद अंग्रेज को उसकी धरती पर जाकर वध करने की घटना ने निश्चित रूप से अँग्रेजी शासन को हिला दिया और अंग्रेजी शासन को डर हो गया, जिसके बाद ही उन्होंने देश…
जमशेदपुर। कोल्हान के सिखों की ओर से सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने पटना के जिला जज एवं तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के कस्टोडियन को पत्र लिखकर संयुक्त बिहार के तौर से चले आ रहे दक्षिण बिहार निर्वाचन क्षेत्र को यथावत रखने का आग्रह किया है। इसके अध्यक्ष भगवान सिंह ने जिला जज को पत्र लिख कहा है कि साल 2000 में बिहार राज्य पुनर्गठन अधिनियम में यह प्रावधान किया गया कि जो मुद्दे या विषय अनसुलझे हैं अथवा जिन पर अंतिम वैकल्पिक फैसला नहीं हुआ है वह यथास्थिति में रहेंगे। ऐसे में बिहार की एक संस्था द्वारा यह…
Manprit Singh. जमशेदपुर। मानगो के अपराधी अमरनाथ सिंह की दुमका में हुई हत्या में शामिल दीपक चौधरी उर्फ टेका चौधरी और अभिषेक सिंह उर्फ बिट्टू सिंह की गिरफ्तारी को जमशेदपुर पुलिस ने साफ किया है. इन दोनों की गिरफ्तारी हुई है, जिनके पास से 6 जिंदा कारतूस और एक देशी पिस्तौल बरामद किया गया है. दीपक कुमार चौधरी उलीडीह आस्था स्पेस टाउन का रहने वाला है, जबकि अभिषेक सिंह गाढ़ाबासा बागबेड़ा का रहने वाला है. दीपक चौधरी उर्फ टेका चौधरी के खिलाफ पहले भी हत्या का प्रयास और लूटपाट के अलावा आर्म्स एक्ट का मुकदमा दायर है. पुलिस ने बताया है…
जमशेदपुर। एक पिता को अपने बेटे को बीच रोड पर ड्राइविंग सिखाना उस वक्त भारी पड़ गया जब कार से सड़क पर खड़ी बाइक क्षतिग्रस्त हो गई. इसके बाद लोग जुट गए और हंगामा हो गया. जानकारी के अनुसार रविवार रात लगभग 11 बजे गोलमुरी थाना अंतर्गत, टुइलाडूंगरी दुर्गा पूजा मैदान के नजदीक कार चालक ने सड़क के किनारे खड़ी बाइक को धक्का मार दिया, जिससे बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी. बाइक मालिक और आस पास के लोग इकट्ठा हुए और देखते ही देखते कार चालक के साथ हाथापाई और गाली गलौज होने लगी. घटना के वक़्त उपस्थित लोगों ने बताया…
जमशेदपुर। भारतीय जनतंत्र मोर्चा, जमशेदपुर महानगर के गोलमुरी मंडल युवा मोर्चा का विस्तार किया गया है. रविवार को इस बाबत एक सभा कर उक्त निर्णय लिया गया. पार्टी को मजबूत करते हुए उक्त निर्णय लिया गया है. इसके तहत कार्यकारी अध्यक्ष राजू सिन्हा, महामंत्री निशांत कुमार व सुशील खड़का, उपाध्यक्ष दीपक महाराणा, अरविंद कुमार, प्रेम करण पांडे, मंत्री वरुण झा, कृष मिश्रा, कोषाध्यक्ष सूरज प्रसाद साहू, मीडिया प्रभारी राजू शर्मा को बनाया गया है. वहीं कार्यसमिति सदस्य में निर्भय सिंह, मनीष साहू, विशाल सिंह, अभिजीत सिंह, मनीष ठाकुर, महेश रजक, अर्जुन, ऋषि राज तिवारी को मनोनित किया गया है. इस…
जमशेदपुर। ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फ़ेडरेशन के पूर्वी भारत अध्यक्ष सतनाम सिंह गंभीर ने शहीद ऊधम सिंह की शहादत दिवस पर कहा कि मै क्रांतिकारी नायक शहीद उधम सिंह जी की शहादत को सलाम करता हूं, जो जलियांवाले बाग में निर्दोष लोगों के नरसंहार का बदला लेने के लिए लंदन गए और जनरल डायर की गोली मारकर हत्या कर दी. देशभक्ति के प्रति उनका जुनून और इरादों में दृढ़ता हमारे लिए सदैव एक मिसाल रहेगी.केंद्र सरकार ने भी देश का सर ऊँचा करने वाले ऊधम सिंह को भी भुला दिया है, तभी तो ऊधम सिंह के लिए कोई कार्यक्रम नहीं…
जमशेदपुर. टिनप्लेट कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड सीआरएम मेकेनिकल मेनटेंस के कर्मचारी ए वेंकट राव के सेवानिवृत्त पर उन्हें सोमवार को विदाई दी गई. उन्होंने कंपनी में अपना 29 वर्षों तक अहम योगदान दिया. कम्पनी के अच्छे एवं बुरे वक्त में भी काम कर कम्पनी को ऊंचाइयों तक पहुंचाने का काम किया. इस मौके पर कंपनी के एजीएम उत्तम मिश्रा एवं मेनेजर धर्मेन्द्र कुमार ने माला पहनाकर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर सीआरएम मैकेनिक मेनटेंस के सभी कर्मचारी एवम कमेटी मेंबर नवजोत सिंह सोहल, जयशंकर सिंह मौजूद थे. 3
कोलकाता. अभय कुमार गुप्ता ने 31 जुलाई को दक्षिण पूर्व रेलवे, गार्डन रीच, कोलकाता के वरिष्ठ उप महाप्रबंधक का पदभार संभाला है. अपनी नई पोस्टिंग और कार्यभार संभालने से पहले, वह दक्षिण मध्य रेलवे, सिकंदराबाद में मंडल रेल प्रबंधक थे. 1989 बैच के आईआरएसई (भारतीय रेलवे इंजीनियर्स सेवा) अभय कुमार गुप्ता वर्ष 1993 में तत्कालीन दक्षिण पूर्व रेलवे में उमरिया, बिलासपुर डिवीजन में सहायक मंडल इंजीनियर के रूप में भारतीय रेलवे में शामिल हुए. अभय कुमार गुप्ता ने एचबीटीआई, कानपुर से सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक किया है. तीन दशकों से अधिक की सेवा में, उन्होंने भारतीय रेलवे में कई महत्वपूर्ण…