Author: फतेह लाइव • एडिटर
25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर रक्तदान शिविर, सरयू राय ने बैठक कर बांटी जिम्मेदारी जमशेदपुर। भाजमो जमशेदपुर महानगर की महत्वपूर्ण बैठक जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बारीडीह स्थित विधानसभा कार्यालय में आयोजित हुई. बैठक में जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय उपस्थित हुए. बैठक में तय हुआ किया की आगामी 13 अगस्त को टिनप्लेट स्थित केबुल सीडब्लुए मैदान में भाजमो के तत्वावधान में एक दिवसीय फुटबॉल प्रत्योगिता का आयोजन किया जाएगा. प्रत्योगिता में जमशेदपुर महानगर से 16 मंडल से भाग लेंगे. 16 मंडलों से टीम गठित की जाएगी और एक रोमांचक खेल समारोह का आयोजन…
जमशेदपुर। सामाजिक संस्था शौर्य के द्वारा जनहित को समर्पित हरित अभियान “गो ग्रीन – ब्रीद क्लीन” का शुभारंभ शुक्रवार को बिरसानगर जोन नंबर 6 स्थित साई स्मार्ट जूनियर स्कूल में वृक्षारोपण कर किया गया. विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस पर स्कूल के प्रांगण में नन्हे नौनिहालों से 11 पौधे लगा कर हरित अभियान को प्रारंभ किया. उद्धघाटनकर्ता के रूप में भाजपा के पूर्व जिला अध्य्क्ष दिनेश कुमार, स्कूल की प्राचार्या सुनीता राव एवं संस्था के संस्थापक अमरजीत सिंह राजा उपस्थित थे. उद्घाटनकर्ता दिनेश कुमार ने बताया कि शौर्य संस्था द्वारा समाज हित में नियमित नये कार्य किये जा रहे हैं. गर्मी…
जमशेदपुर। सिविल डिफेंस जमशेदपुर ने मानगो डिवीजन के डिवीजनल वार्डन बलवंत सिंह के नेतृत्व में विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर शुक्रवार को प्रातः 7:00 बजे पृथ्वी पर्यावरण उद्यान मानगो में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया. मौके पर मौजूद नागरिक सुरक्षा के अधिकारी सुरेश प्रसाद ने कहा कि विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस मनाने के पीछे के मुख्य उद्देश्य ना केवल जानवरों और पेड़ पौधे की रक्षा करना है, बल्कि हमारी प्राकृतिक वातावरण को बचाना भी है. इस दिन को मनाने के लिए लोग ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करते हैं. इसी उद्देश्य को पूरा करना भी सिविल डिफेंस का कार्य है. उक्त कार्यक्रम…
झामुमो ने बताया विरोधियों की साजिश, कहा ओछी मानसिकता से बाज आएं विरोधी, जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग जमशेदपुर. साकची गोल चक्कर पर श्रावणी मेला को लेकर लगाए गए मुख्यमंत्री के पोस्टर को असामाजिक तत्वों ने फाड़ दिया. शुक्रवार को इसकी सूचना मिलते ही झामुमो नेता एवं कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और इसे विरोधियों का साजिश बताते हुए जमकर नारेबाजी की. झामुमो नेताओं ने कहा विरोधी मुख्यमंत्री के बढ़ते प्रभाव से घबराने लगे हैं और इस तरह की ओछी हरकत कर रहे हैं, जो किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. झामुमो नेताओं ने जिला प्रशासन से दोषियों को…
जमशेदपुर। संस्थान सभागार में शुक्रवार को एनटीटीएफ के नए बैच के छात्रों के 15 दिवसीय प्रशिक्षण सत्र का समापन समारोह रंगारंग सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ संपन्न हुआ. दलीय बद्धता एवं समय प्रतिबद्धता का सुंदर उदाहरण प्रस्तुत करते हुए योग एवं समूह पीटी का प्रदर्शन देखने लायक था. कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य प्रीता जॉन एवं उप प्राचार्य रमेश राय ने किया. कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि टाटा वर्कर्स यूनियन के प्रेसिडेंट संजीव कुमार चौधरी, अतिथि टाटा वर्कर्स यूनियन के संजय सिंह, एनटीटीएफ की प्राचार्य प्रीता जॉन एवं उप प्राचार्य रमेश राय द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ की गई. कार्यक्रम में उद्घाटन…
जमशेदपुर। रंभा कॉलेज ऑफ एजुकेशन परिसर में शुक्रवार को औषधीय उद्यान का आरंभ किया गया. इस अवसर पर चेयरमेन राम बचन, सचिव गौरव बचन, प्राचार्या डॉक्टर कल्याणी कबीर के साथ-साथ सभी व्याख्याता गण उपस्थित थे. इस औषधीय पौधारोपण का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के अंतर्गत किया गया था, जिसे प्रोग्राम ऑफिसर डॉक्टर भूपेश चांद ने आयोजित किया था. यह विचार किया गया कि काॅलेज के विद्यार्थी हर पौधे को गोद लेकर उसकी सेवा सुश्रुषा करेंगे. इस अवसर पर पत्थरचट्टा, गिलाॅय, वन तुलसी, लेमन ग्रास, इंसुलिन , एलोविरा इत्यादि पौधे लगाये गए.
जमशेदपुर. मुहर्रम को लेकर जमशेदपुर पुलिस हाई अलर्ट पर है. एसएसपी प्रभात कुमार ने पर्व से पूर्व शुक्रवार को शहरवासियों से शांति पूर्वक मुहर्रम मनाने की अपील की है. साथ ही उन्होंने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि किसी भी सूरत में अशांति फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. अखाड़ा समितियों से एसएसपी ने तय रूट से ही अखाड़ा जुलूस निकालने की अपील की. उन्होंने कहा कि अखाड़े में घातक हथियारों का प्रदर्शन पूरी तरह से वर्जित रहेगा. खासकर सोशल मीडिया पर जमशेदपुर पुलिस विशेष निगाह रख रही है. बता दें कि जमशेदपुर में 29 जुलाई को मोहर्रम जुलूस…
जमशेदपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संप्रति पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी से दिनेश कुमार ने सौजन्य भेंट किया। गुरुवार को रांची स्थित प्रदेश भाजपा मुख्यालय में मरांडी संग हुए भेंट वार्ता को दिनेश कुमार ने शिष्टाचार भेंट बताया। उन्होंने नवीन दायित्व के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ भेंट करते हुए अभिनंदन किया। प्रदेश अध्यक्ष ने दिनेश कुमार से बीते दिनों उनके घर पर हुए हमले एवं कार में आपराधिक तत्वों द्वारा कारित आगजनी कांड के संदर्भ में भी जानकारी लिया और पुलिसिया एक्शन के बारे में जाना। अबतक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने को भी चिंताजनक…
जमशेदपुर। मानगो गौड़ बस्ती के रहने वाले अपराधी अमरनाथ उर्फ छोटू की हत्या हो गई है. देवघर स्थित बासुकीनाथ में बदमाशों ने उसे गोलियां मारी, जिससे उसकी मौत हो गई. बताया जाता है कि अमरनाथ अपने परिवार जिसमें मां, पत्नी, बच्चा, भतीजा और अन्य दो दोस्तों के साथ सोमवार को बाबाधाम गए थे. यह घटना रात साढ़े 11 बजे की बताई जाती है. रात में वे नंदनी चौक के पास धर्मशाला में ठहरे थे. तभी उसने अपने साथी से गाड़ी लाने को कहा. जहां बम के भेष में आये तीन की संख्या में अपराधियों ने झोले से पिस्तौल निकालकर उसपर…
धनंजय जमशेदपुर और शांकराचार्य सरायकेला के नए डीटीओ बने रांची। आईपीएस और आइएएस के बाद अब गुरुवार को झारखंड के 16 जिलों के जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) का तबादला कर दिया गया है. कार्मिक विभाग के आदेश के मुताबिक, जमशेदपुर, बोकारो, गिरीडीह, सरायकेला-खरसावां,सिमडेगा, लातेहार, गढ़वा, चतरा समेत अन्य जिलों के डीटीओ का तबादला किया गया है. इसके तहत इंदर कुमार को चतरा, धनंजय को जमशेदपुर का डीटीओ बनाया गया है. इसके अलावा जयप्रकाश करमाली सिमडेगा, वंदना सेजवलकर को बोकारो, सुरेंद्र कुमार को लातेहार, वैद्यनाथ कामती को हजारीबाग, शंकराचार्य सामद को सरायकेला खरसावां का डीटीओ बनाया गया है. शैलेश कुमार प्रियदर्शी…