Author: फतेह लाइव • एडिटर
जमशेदपुर। सांसद बिद्युत वरण महतो ने बुधवार को भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह के जमशेदपुर आगमन पर उनका स्वागत किया. शहर आगमन पर कर्मवीर ने सांसद बिद्युत वरण महतो से उनके बिष्टुपुर स्थित आवास पर मुलाकात की. सांसद महतो ने अंगवस्त्र ओढ़ाकर एवं पुष्पगुच्छ प्रदान कर उनका स्वागत किया. कर्मवीर ने सांसद महतो से उनका कुशलक्षेम पूछा एवं हालचाल जाना. इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष गुंजन यादव और पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद सिंह भी उपस्थित थे.
जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम के सहायक आयुक्त उत्पाद के निर्देशानुसार बुधवार को टीम ने बहरागोड़ा थाना अंतर्गत कोइमा एवं धतिका में छापामारी की. इस दौरान अवैध शराब बिक्री स्थलों में छापामारी कर विभिन्न ब्रांड के अवैध विदेशी शराब एवं बियर बरामद कर जब्त किया गया. हर बार की तरह शराब माफिया पहले ही फरार हो गए. शराब विक्रेताओं के विरुद्ध उत्पाद थाना में फरार अभियोग दर्ज किया गया है. मौके से 8.76 लीटर विदेशी शराब, जबकि 7.8 लीटर बियर जब्त की गई है.
जमशेदपुर। बुधवार को आजसू पार्टी द्वारा निर्देशित भ्रष्टाचार के खिलाफ हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत बोडाम प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन कर 29 सूत्री मांग पत्र के रूप में ज्ञापन सौंपा. प्रदर्शन का नेतृत्व अध्यक्ष माणिक चंद्र महतो कर रहे थे, जबकि संचालन सुखुलाल सिंह और धन्यवाद तरनी महतो ने किया. प्रदर्शन में बतौर अतिथि पूर्व मंत्री सह आजसू पार्टी के केंद्रीय प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस ने सबसे पहले बोड़ाम बाजार से जुलूस की शक्ल में बोड़ाम प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया. इससे पूर्व चुवाड़ विद्रोह के महानायक शहीद रघुनाथ महतो के ऊपर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया गया.…
जमशेदपुर। पारडीह स्थित काली मंदिर परिसर से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शिव भक्तों का जत्था बाबा धाम के लिए रवाना हुआ. लगातार वर्ष 2009 से यह जत्था पारडीह युवा कांवरिया संघ के बैनर तले बाबा नगरी देवघर जाता है. इस मौके पर रवानगी से पूर्व काली मंदिर परिसर मे महंत विद्यानंद सरस्वती एवं कांग्रेस नेता सह समाजसेवी पप्पू सिंह मौजूद रहे. महंत सरस्वती से सभी शिव भक्तों ने आशीर्वाद प्राप्त किया. साथ ही पप्पू सिंह ने सभी शिव भक्तों कों भगवा गमछा प्रदान करते हुए सभी के सुखद यात्रा की कामना करते हुए सभी शिव भक्तों कों…
जमशेदपुर। 15 वर्षों से लंबे इंतजार के बाद साउथ ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन चक्रधरपुर डिविजन का पीएनएम बुधवार को संपन्न हुआ, जिसमें मेंस यूनियन चक्रधरपुर मंडल के मंडल संयोजक एमके सिंह एवं अन्य साथियों के साथ चक्रधरपुर डिवीजन के डीआरएम एजे राठौर एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ स्टाफ से संबंधित स्थाई मीटिंग वार्ता (PNM) बहुत ही सौहार्दपूर्ण एवं खुशनुमा माहौल में संपन्न हुआ. इसमें बहुत सारे स्टाफ से संबंधित समस्याओं का समाधान यूनियन के पदाधिकारियों एवं मंडल के सभी रेलवे के अधिकारियों के साथ मिलकर संपन्न कराया एवं साथ में लिखित आश्वासन रेलवे के अधिकारियों के द्वारा समय अवधि के…
रांची। झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर के आह्वान पर मौन सत्याग्रह कार्यक्रम रांची राजधानी में आयोजित हुआ. उसमें शामिल होने हेतू पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस अध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं का काफिला जमशेदपुर उपायुक्त कार्यालय के समक्ष से सुबह राँची के मोहराबादी मैदान स्थित बापू वाटिका के समक्ष पहुँचा. जहाँ प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के अध्यक्षता में आयोजित मौन सत्याग्रह में सैकड़ो कांग्रेसजन के साथ शामिल हुए. कार्यक्रम में मंत्री बन्ना गुप्ता, मंत्री बादल पत्रलेख, आलमगीर आलम, विधायकगण शामिल हुए. मौन सत्याग्रह का आयोजन भाजपा सरकार के कुनीति के खिलाफ तथा कांग्रेस नेता राहुल गाँधी…
जमशेदपुर। सिख नौजवान सभा मानगो यूनिट ने शिक्षा की क्षेत्र में एक पहल करते हुए जमशेदपुर के नागरिकों को कंप्यूटर की प्राथमिक शिक्षा निःशुल्क देने की घोषणा की है. शुक्रवार को सभा के महासचिव हरविंदर सिंह जमशेदपुरी ने घोषणा करते हुए बताया की 16 जुलाई से गुरुद्वारा सिंह सभा, मानगो में हर उम्र के नागरिकों को कंप्यूटर साक्षर बनाया जायेगा. हर रविवार सुबह 11 से 12.30 बजे तक चलेगी क्लास मानगो के कंप्यूटर विशेषज्ञ अमरिंदर सिंह 16 जुलाई से हर रविवार को कंप्यूटर की प्राथमिक शिक्षा देंगे. अमरिंदर सिंह का कहना है कि कंप्यूटर कक्षाओं में कंप्यूटर सम्बंधित विभिन्न पाठ्यक्रम…
जमशेदपुर। पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के एग्रिको स्थित आवासीय कार्यालय में बुधवार को हुई. एक बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेता किशोरी लाल और जय नारायण सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दोनों दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि दोनों पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता थे. पार्टी में उनके योगदान को नहीं भुलाया जा सकता है. इनका जीवन आदर्श कार्यकर्ताओं की आने वाली पीढ़ी को भविष्य में प्रेरित करता रहेगा. इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री के अलावा जिन लोगों ने किशोरी लाल एवं जय नारायण सिंह की तस्वीर पर पुष्पांजलि…
जमशेदपुर। जिला परिषद सदस्य पूर्णिमा मल्लिक ने बुधवार को जमशेदपुर प्रमंडल के विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को एक ज्ञापन देकर क्षेत्र में बिजली की समस्या से अवगत कराया है. उन्होंने कहा कि हमारे जिला परिषद क्षेत्र में बिजली कि काफी समस्याएं हैं और इन समस्याओ के विषय में इससे पहले भी आपको पत्र द्वारा सूचित किया गया था, लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया. इसलिए पुनः पत्र द्वारा बिजली से जुड़ी जन समस्याओ के विषय में अवगत करा रही हूं. डोमान सिंह कालोनी में 11 हजार का हाई टेंशन तार क्षतिग्रस्त स्थिति में है. भविष्य में…
चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र में बुधवार को सुरक्षाबलों के साथ भाकपा माओवादियों के साथ मुठभेड़ में डिप्टी कमांडेंट को गोली लगी है, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हैं. डिप्टी कमांडेट का नाम दीपक कुमार तिवारी है. वह 209 कोबरा बटालियन में तैनात है. उन्हें इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर रांची ले जाया गया है. जानकारी के अनुसार गोइलकेरा थाना क्षेत्र के पंचालबुरु गांव में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 209 कोबरा बटालियन के डिप्टी कमांडेंट दीपक कुमार तिवारी घायल हो गए हैं. जानकारी के अनुसार घात लगाए नक्सलियों ने कोबरा बटालियन पर…