Author: फतेह लाइव • एडिटर
जमशेदपुर। बीजेपी के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले शनिवार को कोल्हान के वरिष्ठ बीजेपी नेता जय नारायण सिंह से मिलने टाटा मोटर्स हॉस्पिटल पहुंचे. काले ने बताया कि जेएन सिंह झारखंड राज्य के वरिष्ठ भाजपा नेता हम कार्यकर्ताओं के लिये प्रेरणा है. काले इनकी स्वास्थ्य की जानकारी लेने टाटा मोटर अस्पताल पहुंचे थे. उन्होंने उनका हाल जाना और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की. काले परिवार के सदस्यों से भी मिले और उन्हें बेहतर स्वस्थ लाभ के लिये आश्वस्त भी किया. जय नारायण सिंह की तबियत पिछले कई दिनों से अच्छी नहीं चल रही है. काले ने अस्पताल…
जमशेदपुर। सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा की नवनिर्वाचित प्रधान रविंदर कौर ने शुक्रवार को सेंट्रल कमेटी कार्यालय में हुई बैठक में अपनी नई कमेटी की घोषणा की. वैसे आपको बता दें कि रविंद्र कौर के प्रधान बनने के बाद मानगो की पदाधिकारी को महासचिव बनाये जाने की घोषणा के बाद सभा में काफी दिनों से खींचतान चल रही थी, जिसमें अखिकार रविंद्र कौर सफल हो गई. इसे शांत करने के लिए कई बैठकों का दौर चला था. उन्होंने अपनी कमेटी में चेयरमैन कमलजीत कौर को बनाये जाने की घोषणा पहले ही कर चुकी थीं. अब सुखजीत कौर को संरक्षक बना…
जमशेदपुर: स्टेप बाय स्टेप प्ले स्कूल ने शनिवार को फादर्स डे कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें स्कूल के बच्चों के पिता ने मिलकर खुशी के पल बिताए. यह आयोजन स्कूल की ओर से छात्रों के पिताओं को सम्मानित करने और उनके साथ एक सुखद और अद्यात्मिक अनुभव का संयोजन करने के उद्देश्य से किया था. स्कूल के कैम्पस में आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न खेल और गतिविधियों में फादर्स ने हिस्सा लिया. फादर्स ने कप पेटिंग गेम में भी भाग लिया. इसके अलावा, विभिन्न गेम्स और प्रतियोगिताओं में भी फ़ादर्स ने अपनी क्षमताओं का परखा और आनंद लिया. इस अवसर…
जमशेदपुर। कदमा थाना अंतर्गत मरीन ड्राइव के पास दोमुहानी से साकची की तरफ जा रही ट्रेलर गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गया. जहां इस घटना में चालक को गंभीर चोट आई है, जिसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले जाया गया. जानकारी के अनुसार कदमा मरीन ड्राइव प्रतिमा नगर में उस समय अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. जब एक अनियंत्रित ट्रेलर डिवाइडर से टकराकर पलट गया. घटना की जानकारी मिलते ही बस्तीवासी एकत्रित हुए और ड्राइवर को ट्रक से बाहर निकालने का प्रयास करने लगे, जिसमें एक युवक चोटिल हो गया, जिसे इलाज के लिए कदमा वीणापानी अस्पताल में भर्ती…
जमशेदपुर। साकची थाना अंतर्गत गंधक रोड एरिया में क्वार्टर में घुसकर चोरी करने वाली महिला गिरोह का आतंक से लोग परेशान हैं. इस दौरान एक घर में चोर गिरोह की महिलाओं ने घर में घुसकर सोने के चैन की चोरी की घटना को अंजाम दिया, हालांकि परिवार वालों की नींद खुलते ही उनके गहने चोरी कर भागते हुए महिलाओं को दौड़ाया गया. कई किलोमीटर दूर दौड़ा कर एक महिला को लोगों ने पकड़ लिया. वहीं दो महिला भागने में सफल हो गई. उस महिला के पास से चोरी किए सोने के जेवरात बरामद हुए, जिसके बाद फिर क्या था आक्रोशित…
जमशेदपुर। मानसी और टाटा मोटर्स ऑफिसर वॉइस एसोसिएशन ने टेल्को क्लब में अपना वार्षिक बालिका छात्रवृत्ति कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर प्लांट हेड रविंद्र कुलकर्णी शामिल हुए. कार्यक्रम में टाटा मोटर्स के वरिष्ठ अधिकारी, चिकित्सक, शिक्षक, छात्र एवं गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. मानसी की प्रबंधन समिति के सदस्य जिनमें अध्यक्ष रश्मि कुलकर्णी, सचिव सरिता कुमार, संयुक्त सचिव रीना पदन, कोषाध्यक्ष रंजना नारायण, संयुक्त कोषाध्यक्ष ज्योति बट्टू उपस्थित थे और मानसी की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी. बताया गया कि स्वास्थ्य, स्वच्छता, पर्यावरण और आजीविका का समर्थन करने वाली गतिविधियों में…
जमशेदपुर। साकची शाखा में राष्ट्रीय बैंक पंजाब एंड सिंध बैंक 116 वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस मौके पर शाखा प्रबंधक चंदन कुमार एवं पुराने खाताधारक सरदार गुरदीप सिंह पप्पू ने संयुक्त रूप से केक काटा और बधाई दी तथा इसकी स्वर्णिम सफलता की कामना की. चंदन कुमार ने याद करते हुए कहा कि पंजाब में भाई वीर सिंह, सर सुंदर सिंह मजीठिया और त्रिलोचन सिंह ने जिन उद्देश्यों के लिए स्थापित किया था. उससे व्यापक रूप में बैंककर्मी पूरी कार्यक्षमता के साथ देश के आर्थिक विकास एवं ग्राहकों की सुविधाएं के उन्नयन में योगदान दे रहे हैं. केवल ग्राहकों…
जमशेदपुर। नई शिक्षा नीति के तहत छात्रों पर पड़ रहे प्रतिकूल असर के खिलाफ ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन जमशेदपुर ने मोर्चा खोल दिया है. इनके द्वारा एक मांग पत्र भी देश के महामहिम राष्ट्रपति को भेजा गया है. शनिवार को फेडरेशन के सदस्यों ने एक वार्ता कर इसकी जानकारी दी. इन्होंने कहा की वर्तमान समय में नई शिक्षा नीति के तहत कालेजों मे इंटर की पढ़ाई बंद हो गई है. साथ ही ग्रेजुएशन के पढ़ाई से पूर्व की परीक्षा की फीस में भी अत्यधिक बढ़ोतरी कर दी गई है. इससे ग्रामीण क्षेत्र के वैसे छात्र जो मेधावी हैं, लेकिन आर्थिक…
Jamshedpur : साकची थाना शांति समिति की बैठक, रैश ड्राइविंग और भड़काऊ मैसेज करने वालों पर पुलिस की नजर
जमशेदपुर। साकची थाना शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी संजय कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में मुख्य रूप से सिटी एएसपी सुमित अग्रवाल, जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार तथा अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी एवं शांति समिति के सम्मानित सदस्य भी उपस्थित थे. एएसपी सिटी सुमित अग्रवाल ने बताया कि कोई भी रैश ड्राइविंग ना करें तथा सोशल मीडिया पर कोई भी भड़काऊ पोस्ट साझा ना करें, जिस पर प्रशासन की विशेष नजर रहेगी. विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि आमबागान मैदान और अन्य जहां भी नमाज होनी है. वहां की सफाई की समुचित व्यवस्था…
जमशेदपुर। सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (सीजीपीसी) में गुरचरण सिंह बिल्ला को महासचिव बनाये जाने का विरोध भी शुरु हो गया है. रंगरेटा महासभा गोलबंद होने लगे हैं. महासभा के प्रधान मंजीत सिंह गिल और टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा के पूर्व प्रधान एवं सीजीपीसी के पूर्व महासचिव जसबीर सिंह पदरी ने फतेह लाइव न्यूज को संयुक्त बयान देते हुए प्रधान भगवान सिंह से बिल्ला को हटाने की अपील की है. सिख नेताद्वय का कहना है कि सीजीपीसी में पूर्व प्रधान निरंजन सिंह किंग के समय से ही प्रथा रही है कि महासचिव रंगरेटा समाज का रहेगा. अभी तक वैसे ही चलता आया है,…