फ़तेह लाइव, रिपोर्टर
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए पर्यटक को आजाद समाज पार्टी द्वारा साकची गोलचक्कर में कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने मोमबत्तियाँ जलाकर शोक व्यक्त किया और दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पार्टी के जिला अध्यक्ष परवेज खालिद ने कहा कि यह घटना अत्यंत दुखद है, जिसकी आजाद समाज पार्टी कड़ी निंदा करती है। उन्होंने कहा कि इस शांतिपूर्ण प्रदर्शन के माध्यम से हम देश के गृह मंत्री अमित शाह से मांग करते हैं कि दोषी आतंकवादियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उन्हें किसी सार्वजनिक चौराहे पर फांसी दी जाए, ताकि देश को यह संदेश मिले कि आतंकवाद के खिलाफ भारत सख्त कार्रवाई करता है। कार्यक्रम के माध्यम से पार्टी ने एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ अपनी आवाज़ बुलंद की और देश की एकता व अखंडता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई।