फतेह लाइव रिपोर्ट 

बहरागोड़ा प्रखंड के मानुषमुड़िया पंचायत स्थित सोनाकड़ा गांव में श्रीश्री मदन मोहन पूजा उत्सव शनिवार को शुरू हुआ. देवनदी से घट अनायन कर पुरहित ने मदन मोहन मंदिर में उसे स्थापित किया और पूजा-अर्चना की. विदित हो की हर साल माघी पूर्णिमा तिथि पर सोनाकड़ा गांव में मदन मोहन पूजा करने के लिए झारखंड, पश्चिम बंगाल तथा उड़ीसा के हजारों श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने पहुंचते हैं.

जमशेदपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद विद्युत वरण महतो भी इस मौके पर गांव पहुंचे और पूजा-अर्चना कर क्षेत्र के सुख शांति एवं समृद्धि की कामना की. रात्रि 9 बजे बंगाल की स्वीटी डांस ग्रुप मंचन किया जायेगा. कल यानी रविवार को 9 बजे बंगाल के पुष्पांजलि नृत्य झंकार प्रस्तुत किया जायेगा.

सोमवार को झुमुर सम्राट परितोष महतो की टीम द्वारा झूमूर संगीत मंचन किया जायेगा. मंगलवार की  शाम 7 बजे कमिटी के द्वारा रावण दहन कार्यकर्म किया जायेगा.

इस मौके पर कालीचरण नायक,परमेश्वर नायक, धर्मानंद नायक, गंगाधर नायक, अमृत नायक, बादल नायक, देवेन पाईक, सुजीत नायक, चिनमय नायक,टाटल नायक, दिनेश नायक,कोची कपाट, तरुण नायक, सत्यपीर नायक, समीर नायक, पुरुषोत्तम नायक, स्वपन नायक,तारक नायक,रंजीत नायक विक्रम नायक,भबेश नायक, पद्मोलोचन नायक, दीपक नायक,श्रीवत्स नायक, पंचानन नायक उत्पल नायक,अर्जुन नायक राहुल नायक, आयुष नायक आदि उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version