विशेष आयोजन में संगत ने प्राप्त की गुरु घर की खुशियां, हुई कई घोषणायें

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर में रविवार को वैसाखी के दिहाड़े पर ग्रामीण क्षेत्र स्थित गोलपहाड़ी गुरुद्वारा साहेब में भी संगत का जुटान हुआ. संगत ने यहां अपने हाजर नाजर गुरु श्री गुरुग्रंथ साहेब के समक्ष शीश झुकाया और गुरु घर की खुशियां प्राप्त की.

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान लखविंदर सिंह की अगुवाई में विशेष दीवान सजाये गए. संगत को गुरु जस श्रवण कराया गया. गुरु इतिहास से जोड़ा गया. इससे पूर्व सहज पाठ की समाप्ति हुई. सोनारी की जसनीत कौर, उमा भारद्वाज के विशेष दीवान बाद ग्रंथी बीबी गुरमीत कौर ने सरबत के भले की अरदास की. खालसा के चढ़दी कला के जयकारे लगे. संगत के बीच गुरु का अटूट लंगर वितरित किया गया. कमेटी की ओर से मणिपाल के चिकित्सकों को सम्मानित किया गया. कुछ समाजसेवी लोगों को भी सम्मान दिया गया. इस दौरान नौजवान सभा की ओर से विशेष कार्यक्रम के तहत गर्मी को देखते हुए ठंडे शरबत की शबील लगाई गई और संगत के साथ साथ राहगीरों को भी राहत पहुंचाई गई.

आयोजन को सफल बनाने में प्रधान के साथ चेयरमैन इंद्रजीत सिंह साब, वरीय उपाध्यक्ष गुरचरण सिंह टीटू, गुरचरण सिंह मिंटू, सुरजीत सिंह, अंकेक्षक रंजीत सिंह मथारू, स्त्री सत्संग सभा की प्रधान परमजीत कौर, त्रिपता कौर, जसविंदर कौर, बीबी गुरमीत कौर, नौजवान सभा के तरण संधू, अमन, बॉबी, जग्गी, गुरकिरत सिंह आदि ने सहयोग किया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version